Maruti Brezza Breeza ने Hyundai Creta और Tata Punch को चटाई ‘धूल’, ये हैं 5 बेस्ट सेलिंग SUV
फेस्टिव सीजन में नई SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) खरीदने का प्लान बना रहे हैं? लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन सी एसयूवी को खरीदें तो हम आज आप लोगों को इस बात की जानकारी देने वाले हैं कि कौन-कौन सी एसयूवी की मार्केट में जबरदस्त डिमांड है. अगस्त यानी पिछले महीने कौन-कौन सी कंपनियों के एसयूवी मॉडल्स की बिक्री सबसे ज्यादा हुई?
इस बात को अगर आप जान लेंगे तो आपको नई एसयूवी को चुनने में आसानी होगी, मार्केट में जिन मॉडल्स की डिमांड सबसे ज्यादा है उन मॉडल्स को खरीदने में फायदा होगा. भविष्य में अगर आप इन मॉडल्स को बेचते भी हैं तो आपको बढ़िया रीसेल वैल्यू मिल सकती है.
Maruti Brezza Price in India
मारुति सुजुकी की इस पॉपुलर एसयूवी की मार्केट में जबरदस्त डिमांड है, अगस्त में कंपनी ने इस एसयूवी की 19,910 यूनिट्स की बिक्री की है. पिछले साल अगस्त में इस गाड़ी की बिक्री 14,572 यूनिट्स थी. 15 वेरिएंट्स में मिलने वाली इस एसयूवी की कीमत 8.34 लाख (एक्स-शोरूम) से 14.14 लाख (एक्स-शोरूम) तक है. इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट की कीमत 10.64 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Hyundai Creta Price in India
टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की इस लिस्ट में हुंडई की ये पॉपुलर एसयूवी दूसरे पायदान पर है. कंपनी ने अगस्त में इस गाड़ी की 16,762 यूनिट्स की बिक्री की है, इस साल जनवरी में कंपनी ने इस एसयूवी को नए अवतार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था. इस एसयूवी की कीमत 11 लाख (एक्स-शोरूम) से 20.45 लाख (एक्स-शोरूम) तक है.
Tata Punch Price in India
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर टाटा मोटर्स की ये पॉपुलर एसयूवी है, कंपनी इस गाड़ी को ICE (पेट्रोल-डीजल), CNG और EV (इलेक्ट्रिक) वर्जन में बेचती है. पिछले महीने इस गाड़ी की 15,643 यूनिट्स की बिक्री की गई है. इस एसयूवी के ICE वेरिएंट्स की कीमत 6.13 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, CNG मॉडल की कीमत 7.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और इलेक्ट्रिक मॉडल की शुरुआती कीमत 10.99 लाख (एक्स-शोरूम) है.
Mahindra Scorpio Price in India
महिंद्रा स्कोर्पियो एन ग्राहकों के बीच धमाल मचा रही है, कंपनी ने पिछले महीने इस एसयूवी की 13,787 यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी स्कोर्पियो ब्रैंड के अंतर्गत दो मॉडल्स की बिक्री करती है, स्कोर्पियो क्लासिक और स्कोर्पियो एन. इस गाड़ी की कीमत 13.85 लाख (एक्स-शोरूम) से 24.54 लाख (एक्स-शोरूम) तक है.
Maruti Fronx Price in India
टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी लिस्ट में मारुति की एक और गाड़ी शामिल है. इस एसयूवी की पिछले महीने 12,387 यूनिट्स की बिक्री हुई, इस गाड़ी की कीमत 7.51 लाख (एक्स-शोरूम) से 13.04 लाख (एक्स-शोरूम) तक है.