Maruti Brezza Urbano Edition: नए अवतार में आएगी ब्रेजा, क्या-क्या होगा खास?

मारुति सुजुकी ब्रेजा का फिलहाल सेकेंड जनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में बेचा जा रहा है. जल्द ही इसका स्पेशल एडिशन लाया जाएगा. नई ब्रेजा के ब्रोशर की तस्वीरें लीक हुई हैं. ब्रेजा का लिमिटेड एडिशन LXi और VXi वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा. इसका नाम Maruti Brezza Urbano Edition होगा. इस स्पेशल एडिशन में कुछ एक्सक्लूसिव एसेसरीज दी जाएंगी.
लीक के मुताबिक नई ब्रेजा अर्बनो एडिशन LXi वेरिएंट में फ्रंट ग्रिल के पास गार्निश और फॉग लैंप, आगे और पीछे स्किड प्लेट्स, बॉडी के साइड में मोल्डिंग और व्हील आर्क किट दी जाएगी. वहीं अंदर की तरफ इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्पीकर्स दिए गए हैं.
Maruti Brezza Urbano Edition की कीमत
मारुति ब्रेजा अर्बनो एडिशन LXi (मैनुअल ट्रांसमिशन) वेरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.
मारुति ब्रेजा अर्बनो एडिशन LXi CNG (मैनुअल ट्रांसमिशन) वेरिएंट की कीमत 9.44 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.
मारुति ब्रेजा अर्बनो एडिशन VXi (मैनुअल ट्रांसमिशन) वेरिएंट की कीमत 9.84 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.
मारुति ब्रेजा अर्बनो एडिशन VXi CNG (मैनुअल ट्रांसमिशन) वेरिएंट की कीमत 10.68 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.
मारुति ब्रेजा अर्बनो एडिशन VXi (ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन) वेरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.
मारुति ब्रेजा अर्बनो एडिशन LXi (मैनुअल ट्रांसमिशन) वेरिएंट की कीमत 11.13 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.
Maruti Brezza Urbano Edition के फीचर्स
नए एडिशन के साथ कस्टमर मेटल सेल गार्ड्स, 3डी फ्लोर मैट, नंबर प्लेट फ्रेम जैसे अपडेट मिलेंगे. इसके अलावा कार के डैशबोर्ड में भी कुछ अपडेट देखने को मिलेंगे. ब्रेजा अर्बनो एलएक्सआई वेरिएंट और वीएक्सआई वेरिएंट्स के साथ मिलने वाली यूटिलिटी एसेसरी के लिए 42 हजार और 18,500 रुपये का एक्स्ट्रा खर्च आएगा.
Maruti Brezza Urbano Edition के इंजन
पावर की बात करें तो, ब्रेजा के स्पेशल एडिशन में 1.5 लीटर के15सी पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा. मारुति ब्रेजा मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 19.80kmpl तक का माइलेज दे सकती है.
आने वाले समय में मारुति ब्रेजा को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ भी पेश किया जाएगा. फिलहाल टोयोटा की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मारुति ग्रैंड विटारा और मारुति इन्विक्टो पर उपलब्ध है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ नई जनरेशन की ब्रेजा को साल 2029 में लॉन्च किया जा सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *