मारुति ने टॉप–10 कार बिक्री की लिस्ट में 7 पर किया कब्जा, इन 2 मॉडल ने मिलकर बेच दी 4 लाख से अधिक कार
साल 2023 में हुई कारों की बिक्री का आंकड़ा सामने आ गया है। एक बार फिर से मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों ने बिक्री के मामले में बाजी मार ली है। बता दें कि पिछले साल हुई कारों की बिक्री के टॉप–10 की लिस्ट में 7 कार अकेले मारुति सुजुकी की है। मारुति की बेस्ट सेलिंग मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) ने सबसे अधिक 2,034,69 यूनिट्स कार की बिक्री करके टॉप पर रही। बता दें कि मारुति की टॉप 7 कार ने अकेले साल 2023 में कुल 11,92,846 कारों की बिक्री कर दी। आइए जानते हैं टॉप-10 में शामिल सभी कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।
1.Maruti Suzuki Swift
मारुति की बेस्ट सेलिंग मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) ने सबसे अधिक 2,034,69 यूनिट्स कार की बिक्री करके टॉप पर रही।
2. Maruti Suzuki WagonR
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर रही। वैगनआर ने पिछले साल कुल 2,01,302 यूनिट्स कार की बिक्री की।
3. Maruti Suzuki Baleno
कभी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही मारुति सुजुकी बलेनो पिछले साल बिक्री की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही। बलेनो ने कुल 1,13,988 यूनिट्स कार की बिक्री की।
4. Maruti Suzuki Brezza
पिछले साल कार बिक्री की लिस्ट में चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा रही। मारुति की ब्रेजा ने पिछले साल कुल 1,70,588 यूनिट्स कार की बिक्री की।
5.Tata Nexon
दिसंबर, 2023 की कार बिक्री में पांचवें नंबर पर टाटा मोटर्स की बेस्ट सेलिंग रही टाटा नेक्सन (Tata Nexon) शामिल है। टाटा नेक्सन ने इस दौरान कुल 1,70,311 यूनिट्स कार की बिक्री की।
6. Maruti Suzuki Dzire
मारुति सुजुकी डिजायर पिछले साल कार बिक्री की लिस्ट में छठे नंबर पर रही। मारुति सुजुकी डिजायर ने अकेले साल 2023 में 1,57,522 यूनिट्स कार की बिक्री की।
7. Hyundai Creta
कार बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हुंडई क्रेटा रही। हुंडई की इस मिड–साइज SUV ने दिसंबर, 2023 में कुल 1,57,311 यूनिट्स कार की बिक्री की।
8. Tata Punch
पिछले साल के दिसंबर महीने की कार बिक्री में टाटा पंच आठवें नंबर पर रही। टाटा पंच ने इस दौरान कुल 1,50,182 यूनिट्स कार की बिक्री की।
9. Maruti Suzuki Eeco
कार बिक्री की इस लिस्ट में 9वें नंबर पर एक बार फिर मारुति सुजुकी ईको ने जगह बनाई। मारुति सुजुकी ईको में अकेले साल 2023 में कुल 1,36,010 यूनिट्स कार बिक्री की।
10. Maruti Suzuki Ertiga
पिछले साल हुई कार बिक्री की लिस्ट में 10वें नंबर पर मारुति सुजुकी अर्टिगा रही। मारुति की इस 7 सीटर कार ने अकेले पिछले साल 1,29,967 यूनिट्स कार बेच दी।