Maruti Fronx, ब्रेजा और स्विफ्ट को मिलने वाला है CNG अवतार

पेट्रोल-डीजल महंगा होने की वजह से CNG कारों की डिमांड तेज हुई है. इसे देखते हुए मारुति तीन नए सीएनसी मॉडल लाने की तैयारी कर रही है. हाल में कंपनी ने के टीजर रिलीज किया है, जिसके मुताबिक मारुति फ्रोंक्स और मारुति ब्रेजा को फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा मारुति सुजुकी स्विफ्ट का भी सीएनजी वर्जन अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाला है.

Maruti Brezza CNG और Fronx CNG का टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. एक छोटी सी क्लिप में इन कारों को देखा जा सकता है. इसमें CNG का स्टीकर भी नजर आया, जो कंफर्म करता है कि दोनों कारें CNG किट के साथ आएंगी और इन्हें जल्द लॉन्च किया जा सकता है.

View this post on Instagram

A post shared by Maruti Suzuki (@marutisuzukiofficial)

रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रेजा और फ्रोंक्स के सीएनजी मॉडल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकते हैं. इसके अलावा ये कारें ट्विन-सिलेंडर CNG टेक्नोलॉजी के साथ भी आ सकती हैं. इससे कारों का बूट स्पेस भी ठीक-ठाक रहेगा.
क्या है डुअल टैंक CNG टेक्नोलॉजी
CNG कारों को लेकर अक्सर जो परेशान करने वाली चीज होती है, वो है बूट स्पेस की दिक्कत. बड़े सीएनजी टैंक के कारण कार की डिग्गी में काफी कम जगह बचती है. टाटा मोटर्स ने इस समस्या से उबरने के लिए डुअल टैंक सेटअप का इस्तेमाल करना शुरू किया था. ये सेटअप iCNG टेक्नोलॉजी कहलाता है. इसे टाटा अल्ट्रोज, टिगोर, टियागो और पंच के CNG मॉडल में देखा जा सकता है. डुअल CNG टेक्नोलॉजी में बड़े फ्यूल टैंक की बजाय 30 लीटर के दो छोटे टैंक दिए गए हैं. इसकी वजह से काफी सारा बूट स्पेस बच जाता है.

माना जा रहा है कि अब मारुति सुजुकी भी यही टेक्नोलॉजी अपनाएगी. ये भी कहा जा रहा है कि मारुति स्विफ्ट सीएनजी, फ्रोंक्स सीएनजी और ब्रेजा सीएनजी में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी मिलेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *