Maruti Suzuki लाने वाली है 5 नई कारें, इलेक्ट्रिक से लेकर CNG तक कई नए मॉडल होंगे लॉन्च

Maruti Suzuki अपने पोर्टफोलियो में 8 नई कारें जोड़ने वाली है, जिन्हें अगले तीन से चार सालों में लॉन्च किया जाएगा. इसी के साथ कंपनी अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी और एक्सपोर्ट को भी बढ़ाएगी. मारुति की आने वाली कारों में पेट्रोल, सीएनजी, हाइब्रिड, एथेनॉल पावर्ड और फ्लेक्स फ्यूल मॉडल शामिल होंगे. यहां हम मारुति सुजुकी की 5 ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी.
नई मारुति सुजुकी डिजायर
नई जनरेशन की मारुति डिजायर को इस साल के फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. इस सिडैन का डिजाइन, फीचर्स, प्लेटफॉर्म और इंजन नई वाली मारुति स्विफ्ट की तरह होंगे. इसमें सुजुकी का नया जेड-सीरीज 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 82bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. कंपनी का दावा है कि ये इंजन ज्यादा माइलेज दे सकता है और 12 फीसदी कम कार्बन का उत्सर्जन करेगा.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स फेसलिफ्ट
मारुति फ्रोंक्स का फेसलिफ्ट मॉडल साल 2025 तक में लॉन्च किया जाएगा. इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और सुजुकी का हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा. इसके सेटअप में पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर और 1.5kWh से 2kWh का बैटरी पैक मिल सकता है.
नई मारुति सुजुकी बलेनो
मारुति सुजुकी नई जनरेशन की बलेनो हैचबैक भी लाने की तैयारी कर रही है. इसमें भी फ्रोंक्स की तरह 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जाएगी. उम्मीद है नए अपडेट के साथ ये कार 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देगी. नई जनरेशन की बलेनो को साल 2026 तक में लॉन्च किया जा सकता है.
मारुति की नई इलेक्ट्रिक कार
मारुति सुजुकी टाटा टियागो ईवी को टक्कर देने के लिए एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक लाने का प्लान भी बना रही है. नया मॉडल eWX कॉन्सेप्ट की तरह हो सकता है. इसकी लंबाई 3.4 मीटर हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 230 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है. उम्मीद है कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को साल 2026 या 2027 तक में लॉन्च करेगी.
नई थ्री-रो कार
मारुति सुजुकी एंट्री लेवल 3-रो एमपीवी लाने की तैयारी कर रही है, जो जापान में मिलने वाली स्पेसिया MPV पर बेस्ड होगी. इसे साल 2027 तक में लॉन्च किया जाएगा. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सुजुकी की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी. भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला रेनो ट्राइबर की तरह होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *