Maruti Suzuki Alto K10 और S-Presso हो गईं सस्ती, यहां जानें नई कीमत

Maruti Suzuki S-Presso Price Cut: फेस्टिव सीजन के दौरान नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो को खरीदना सस्ता रहेगा. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो के दाम घटाने का ऐलान किया है. इन दोनों कारों के दाम में 6,500 रुपये तक की कटौती की गई है. ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो कंपनी की सबसे सस्ती कारों में शामिल हैं. वेरिएंट्स के अनुसार आपको कीमत में कटौती का फायदा मिलेगा.
मारुति ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो मारुति की दो लोकप्रिय हैचबैक कारें हैं. हालांकि, इन दोनों कारों की डिमांड में कमी देखी जा रही है. दोनों कारों की कीमत घटाकर कंपनी इनकी सेल को बढ़ाने की कोशिश करेगी. सस्ती होने के बाद ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित कर सकती हैं. इसका फायदा फेस्टिव सीजन में भी मिल सकता है.
Alto K10 और S-Presso की कीमत घटी
मारुति सुजुकी ने ऑल्टो के 10 और एस-प्रेसो के लिए कीमतों को कम कर दिया है. एस-प्रेसो के LXI पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती हुई है. दूसरी तरफ, ऑल्टो K10 के टॉप-स्पेक VXI पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 6,500 रुपये की कमी की गई है. इन दोनों कारों के दाम घटाने के पीछे मारुति ने कोई कारण नहीं बताया है.
Alto K10 और S-Presso की बिक्री में गिरावट
अगस्त 2024 में मारुति ने 1,43,075 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की है. यह आंकड़ा अगस्त 2023 में बिकी 1,56,114 यूनिट्स के मुकाबले 8 फीसदी कम है. मारुति की सस्ती कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की जा रही है. अगस्त 2023 में ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो की कुल 12,209 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि अगस्त 2024 में यह आंकड़ा घटकर 10,648 यूनिट्स रह गया.
Alto K10 और S-Presso की नई कीमत
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की नई एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके LXI वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 5.02 लाख रुपये, जबकि टॉप स्पेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.95 लाख रुपये है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है, जबकि VXI वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 5.06 लाख रुपये हो गया है. इसके टॉप स्पेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.96 लाख रुपये है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *