Maruti Suzuki लाने जा रही है एक किफायती Compact MPV, Ertiga से भी होगी सस्ती, जानें डिटेल्स

भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ रखने वाली ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India Ltd एक नया मल्टी-पर्पज वाहन (MPV) वाहन लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट की माने तो इसे साल 2026 तक पेश किया जा सकता है।

मारुति सुजुकी ने अपनी सीरीज के विस्तार की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि नई MPV, सुजुकी स्पेसिया पर आधारित होगी। बता दें कि कंपनी नई पीढ़ी की स्विफ्ट और डिजायर भी इस साल लॉन्च करने वाली है।

इसके अलावा कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी, evx भी इस साल के अंत में लॉन्च होने वाली है। इसी बीच कंपनी ने एक और नई Compact MPV लाने की तैयारी में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि इस कॉम्पैक्ट MPV का कोडनेम YDB रखा गया है। जापान में बिक्री के लिए मौजूद मॉडल की तुलना में भारतीय-स्पेक का लुक अलग होगा और लंबाई मौजूदा 3,395mm से अधिक रहेगी। नया मॉडल जापान में बेची जाने वाली सुजुकी स्पेसिया पर आधारित है।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी की लिस्ट में अर्टिगा शामिल है। रिपोर्ट की माने तो आगामी मारुति सुजुकी YDB MPV को बॉक्सी डिजाइन के साथ उतारा जाएगा। इसके केबिन में जापान में उपलब्ध स्पेसिया की तुलना में कॉस्मैटिक बदलाव देखनो को मिल सकता है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *