Maruti Suzuki Jimny पर 3.30 लाख रुपये का डिस्काउंट! यहां चेक करें पूरा ऑफर

मारुति सुजुकी जिम्नी को महिंद्रा थार के कंपटीटर के रूप में जाना जाता है. हालांकि SUV के लॉन्च होने बाद इसका भारतीय बाजार में उतना क्रेज नहीं बन पाया है. वजह है इसकी कीमत. मारुति की कार होने के बाद इसके दाम कहीं न कहीं कस्टमर्स के बजट में फिट नहीं आ रहे. लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. कंपनी जिम्नी पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है.
मारुति जिम्नी दो वेरिएंट्स में आती है- जीटा और अल्फा, इनकी कीमत 12.74 लाख से 15.05 लाख रुपये के बीच हैं, जो एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं. कस्टमर इस SUV पर 3.3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं.
मारुति जिम्नी पर ऑफर्स
जिम्नी पर मिल रहे ऑफर पर 1.75 लाख तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है, जो इसके एंट्री लेवल जीटा वेरिएंट पर लागू होता है. वहीं इसके अल्फा वेरिएंट पर 1.80 लाख रुपये तक की नगद छूट दी जा रही है. इसके अलावा 1.50 लाख रुपये तक के एडिशनल डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं, जो मारुति सुजुकी की फाइनेंस सर्विस चुनने वाले कस्टमर्स को मिलेंगे. ध्यान रहे ये डिस्काउंट ऑफर डीलरशिप और एरिया के हिसाब से अलग हो सकते हैं.
मारुति जिम्नी का इंजन
जिम्नी में 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में आता है. इसका इंजन 105bhp की पावर और 134Nm का टॉर्क जनरेट करता है. मारुति सुजुकी का दावा है कि जिम्नी का मैनुअल मॉडल 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक मॉडल 16.39kmpl का माइलेज देता है.
मारुति जिम्नी के फीचर्स
इस SUV में सुजुकी का AllGrip Pro 4WD सिस्टम दिया गया है, जो मैनुअल ट्रांसफर केस, लो-रेंज गियरबॉक्स, 3-लिंक सस्पेंशन, टू-व्हील ड्राइव-हाई, 4-व्हील ड्राइव हाई और फोर व्हील ड्राइव लो मोड्स, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, लेडर फ्रेम चेसिस के साथ आता है.
जिम्नी अल्फा वेरिएंट की बात करें इसमें 9.0 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एपल कारप्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक LED हेडलैम्प्स, कीलेस एंट्री जैसे एक्सक्लूसिव फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए SUV में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड असिस्ट फीचर्स हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *