Maruti Suzuki Jimny हुई 2.3 लाख तक सस्ती, Grand Vitara समेत इन 7 कारों पर 1 लाख तक छूट
Maruti Suzuki Festive Discount Offers: फेस्टिव सीजन में मारुति सुजुकी की कार पर दांव खेला तो 2.3 लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं. मारुति जिम्नी खरीदने पर कंपनी 2.3 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. इसके अलावा नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेची जाने वाली अलग-अलग कारों पर भारी-भरकम डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. जिम्नी के अलावा ग्रैंड विटारा और इनविक्टों जैसे मॉडल्स तगड़ी छूट के साथ आएंगे.
मारुति सुजुकी कई तरह से बेनिफिट्स दे रही है, जिनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, एक्सटेंडेड वारंटी, स्पेश मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (MSSF) डिस्काउंट आदि शामिल हैं. आइए जानते हैं कि मारुति नेक्सा की कौन सी कार पर अक्टूबर 2024 में कितना डिस्काउंट मिल रहा है.
मारुति सुजुकी की नेक्सा कारों पर डिस्काउंट
Jimny: जिम्नी के जेटा और अल्फा वेरिएंट्स पर 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जेटा वेरिएंट पर 95,000 रुपये का MSSF ऑफर और अल्फा वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये तक का MSSF ऑफर दिया जाएगा. कुल मिलाकर जिम्नी पर 2.3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
Grand Vitara: ग्रैंड विटारा के हाइब्रिड मॉडल पर 1.03 लाख रुपये तक का डिस्काउंट और 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है. माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट्स पर 53,100 रुपये तक का डिस्काउंट और 30,000 रुपये का MSSF डिस्काउंट मिलेगा. CNG मॉडल पर 33,100 रुपये की छूट और MSSF ऑफर है.
Fronx: टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स पर 78,000 रुपये तक का डिस्काउंट, जिसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 43,000 रुपये की वेलोसिटी एडिशन एक्सेसरी किट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर क्रमशः 32,500 और 30,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. CNG मॉडल पर 10,000 रुपये बचाए जा सकते हैं.
Invicto: इसके Alpha+ वेरिएंट पर 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 1 लाख रुपये का MSSF ऑफर शामिल है. Zeta+ वेरिएंट पर केवल एक्सचेंज बोनस का फायदा मिलेगा.
Baleno: मैनुअल वेरिएंट्स पर 42,100 रुपये तक का डिस्काउंट, ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 47,100 रुपये तक का डिस्काउंट और CNG वेरिएंट्स पर 37,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
XL6: मारुति सुजुकी एक्सएल6 के पेट्रोल वर्जन और CNG वर्जन, दोनों पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. इनमें 15,000 रुपये से 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये से 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है.
Ignis: इग्निस के सिग्मा MT वेरिएंट पर 53,100 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके AMT लाइनअप पर 48,100 रुपये तक का डिस्काउंट और बाकी मैनुअल वेरिएंट्स पर 43,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.
Ciaz: मारुति सियाज के सभी वेरिएंट्स पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है.
इस फेस्टिव सीजन के दौरान आप इन मारुति सुज़ुकी कारों पर काफी बचत कर सकते हैं. अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इन ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है. ये ऑफर्स अक्टूबर 2024 तक के लिए हैं, और लोकेशन और स्टॉक पर निर्भर करते हैं.