Tata और Hyundai की कारों को भी Maruti Suzuki Swift ने दी टक्कर, जानें टॉप 5 हैचबैक कारें
भारत में एसयूवी कारों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हैचबैक यानी छोटी कारों का मोह तो कम हुआ है लेकिन फिर भी इनके खरीदने वालों की तादाद कम नहीं है. इंडिया में मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा जैसे ऑटो ब्रांड्स हैचबैक कारें बेचते हैं.
इनमें मारुति का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है. दिसंबर 2023 की बात करें तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने सबके होश ठिकाने लगा दिए हैं. छोटी कारों के सेगमेंट में स्विफ्ट नंबर वन कार बन गई है.
पिछले साल दिसंबर में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 11,843 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस सेगमेंट में मारुति का कोई मुकाबला नहीं है. टॉप 3 हैचबैक कारें देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की हैं.
हुंडई i10, i20 और टाटा टियागो जैसी कारें बिक्री के मामले में मारुति की कारों से पीछे हैं. आइए देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 हैचबैक कारों पर नजर डालते हैं.
भारत की टॉप 5 हैचबैक कारें
दिसंबर 2022 और दिसंबर 2023 के बीच छोटी कारों की बिक्री में 31.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 हैचबैक कारों की लिस्ट यहां पढ़ें.
Maruti Suzuki Swift: दिसंबर 2023 में मारुति सुजुकी की 11,843 यूनिट्स की बिक्री हुई है. बीते साल दिसंबर की तुलना में ये 1.81 फीसदी कम है. फिलहाल, मारुति स्विफ्ट भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कार है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू है.
Maruti Suzuki Baleno: दूसरे नंबर पर भी मारुति सुजुकी का कब्जा है. प्रीमियम हैचबैक मारुति बलेनो 10,669 यूनिट्स की बिक्री के साथ देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.38 लाख रुपये है.
Maruti Suzuki WagonR: भारत की बेस्ट सेलिंग कारों में शुमार मारुति वैगनआर दिसंबर 2023 के आंकड़ों के मुताबिक तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कार है. पिछले महीने इसकी 8,578 यूनिट्स की बिक्री हुई है. कीमत की बात करें तो वैगनआर का स्टार्टिंग एक्स-शोरूम प्राइस 5.54 लाख रुपये है.
Hyundai i10 NIOS: हुंडई की शानदार हैचबैक i10 ने भी कई हजार कस्टमर्स को आकर्षित किया. दिसंबर 2023 में इसकी 5,247 यूनिट्स बेची गई हैं. हालांकि, ज्यादातर हैचबैक कारों की तरह इसकी भी बिक्री में गिरावट आई है. i10 NIOS की एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये से शुरू है.
Tata Tiago: टाटा की लोकप्रिय हैचबैक कार टियागो की कुल 4,852 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसमें टियागो के इलेक्ट्रिक वर्जन की बिक्री भी शामिल है. टियागो के सहारे टाटा टॉप 5 हैचबैक की लिस्ट में आने में कामयाब रहा. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये है.