Maruti Suzuki Warranty: Alto खरीदो या WagonR-Grand Vitara, सब कारों पर बढ़कर मिलेगी वारंटी

Maruti Suzuki Extended Warranty: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने बड़ा ऐलान किया है. आप एरिना से कार खरीदें या नेक्सा से, सभी कारों पर स्टैंडर्ड वारंटी पीरियड बढ़ा दिया गया है. इसका फायदा नई कार खरीदने वालों को मिलेगा. मारुति ने बताया कि नई वारंटी पॉलिसी के तहत बेहतर वारंटी प्रोग्राम का फायदा मिलना शुरू हो गया है. अगर आप मारुति की नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो नई वारंटी का फायदा उठाया जा सकता है. आइए जानते हैं मारुति की कारों पर अब कितनी वारंटी मिल रही है.
मारुति सुजुकी दो तरह की वारंटी देती है, जिसमें कई चीजों का कवर किया जाता है. पहली स्टैंडर्ड वारंटी है जो सभी कारों पर एक समान मिलती है. दूसरी एक्सटेंडेड वारंटी है, जिसे अलग से खरीदा जाता है. मारुति सुजुकी ने स्टैंडर्ड वारंटी को पहले से बेहतर किया है. इसके अलावा एक्सटेंडेड वारंटी में सुधार करते हुए इसे और भी ज्यादा फायदेमंद वाला वारंटी प्रोग्राम बनाया गया है.
Maruti Suzuki: स्टैंडर्ड वारंटी प्लान
मारुति की कहना है कि स्टैंडर्ड वारंटी के तहत पहले दो साल या 40,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती थी. लेकिन अब आपको तीन साल या 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी. इनमें से जो भी पहले उस पीरियड तक वारंटी का फायदा उठाया जा सकता है.
इन चीजों पर मिलेगी वारंटी
स्टैंडर्ड वारंटी का फायदा शर्तों के साथ इन चीजों पर उठाया जा सकता है-

इंजन
ट्रांसमिशन
मैकेनिकल कंपोनेंट्स
इलेक्ट्रिकल
एयर कंडीशनिंग सिस्टम

वारंटी पीरियड के दौरान आप बेझिझक मारुति के अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर पर फ्री रिपेयर करा सकते हैं.
एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम
मारुति सुजुकी ने एक्सटेंडेड वारंटी पॉलिसी को भी बेहतर किया है. इसके तहत तीन तरह के एक्सटेंडेड वारंटी प्लान मिलते हैं-

सॉलिटेयर: 6 साल या 1,60,000 किलोमीटर
रॉयल प्लैटिनम: 5 साल या 1,40,000 किलोमीटर
प्लैटिनम: 4 साल या 1,20,000 किलोमीटर

(इनमें जो भी पहले हो)
मारुति ने दावा किया कि एक्सटेंडेड वारंटी प्लान के तहत 11 हाई-वैल्यू पार्ट्स यानी कीमती पार्ट्स का कवर दिया जाएगा. पहले इन पार्ट्स का कवर केवल स्टैंडर्ड पॉलिसी के तहत ही मिलता था. एक्सटेंडेड वारंटी का खर्च कार के मॉडल और कार कितना चली है, पर निर्भर करता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *