Maruti अपनी बहुत जल्द लॉन्च करेगी 7 सीटर Electric Car, मिलेगी लंबी रेंज और आधुनिक फीचर्स
आज के समय में मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में 40% की हिस्सेदारी रखती है। यहां कंपनी अपनी छोटी हैचबैक और सेडान कारें बेचती है। इसके अलावा अब उनकी एसयूवी भी बिकने लगी है।
लेकिन इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अभी भी मारुति की एक भी कार नहीं है। इसीलिए कंपनी अब अपनी पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर काम कर रही है। कंपनी बहुत जल्द अपनी फ्यूचर प्लान पर काम करना शुरू करने वाली है।
नए प्लान में Maruti की 7 सीटर Electric Car
इस प्लान के तहत कंपनी फ्लेक्स फ्यूल, एथेनॉल, हाइब्रिड और EV कारों को लॉन्च करेगी। इन इलेक्ट्रिक कारों में एक 7 सीटर कार भी होने वाला है। फिलहाल कंपनी भारत में अपनी मारुति अर्टिगा और xl6 जैसी जबरदस्त 7 सीटर कारों को बेचती है। नए प्लान के तहत एक जबरदस्त 7 सीटर इलेक्ट्रिक कर को लांच किया जाएगा।
ये होगी नई 7 सीटर EV
इस कार को 2026 तक लांच किया जा सकता है। इसमें 40 और 60 किलोवाट आवर का बैट्री पैक दिया जाएगा। इसके अलावा यह डबल मोटर सेटअप के साथ आएगी, जिसके जरिए 550 किलोमीटर तक का रेंज मिल सकता है।
फिलहाल इस इलेक्ट्रिक कार की ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है। बस इतना पता चला है कि कंपनी फिलहाल इसे YMC कोड नेम के साथ बना रही है। इसका पावर ट्रेड और बैटरी काफी मजबूत होगा आने वाले समय में यही इलेक्ट्रिक कार अर्टिगा या फिर XL 6 को रिप्लेस करेगी।
भारतीय बाजार में बढ़ रही इलेक्ट्रिक कारों की मांग को देखते हुए सभी कंपनियां इस पर काफी ज्यादा काम कर रही है। टाटा, महिंद्र जैसी देसी कंपनियों के साथ रेनॉल्ट, citroen और निसान विदेशी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही है।
2026 तक हमें कई इलेक्ट्रिक कर देखने को मिल जाएंगे जो पेट्रोल कारों को टक्कर देंगे। फिलहाल भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने में लगा हुआ है। हमें बड़े शहरों में कई जगह चार्ज के स्टेशन देखने को मिल रहे हैं। अभी नई चार्जिंग स्टेशंस को हाइवे तक भी ले जाया जाएगा जिस कारण से इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाना आसान होगा।