आ रही है मारुति की सस्ती 7-सीटर कार, कई गाड़ियों का खेल करेगी खत्म
मारुति सुजुकी किफायती एमपीवी सेगमेंट में भी प्रवेश करने की तैयारी कर रही है. अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए कंपनी इस साल अपने पुराने मॉडलों को अपडेट करने और कुछ नए मॉडलों को लॉन्च करने की योजना बनाई है.
कंपनी के इस साल के प्रोजेक्ट में वैगनआर फेसलिफ्ट और न्यू जेनरेशन स्विफ्ट और डिजायर का लॉन्च शामिल है.
इसके अलावा, मारुति सुजुकी अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार ईवीएक्स (eVX), प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी और एक किफायती मिनी एमपीवी को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यहां हम आपको सेगमेंट में जल्द ही बाजार में आने वाली मारुति 7-सीटर एसयूवी और मिनी एमपीवी के डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
मारुति 7-सीटर एसयूवी
मारुति की नई 7-सीटर एसयूवी को कोडनेम Y17 के तहत तैयार किया जा रहा है. यह एसयूवी सुजुकी के ग्लोबल सी आर्किटेक्चर पर आधारित ग्रैंड विटारा के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मॉडल का उत्पादन 2025 में कंपनी के खरखौदा स्थित प्लांट में शुरू किया जा सकता है. इसके अधिकांश डिजाइन एलिमेंट्स, फीचर्स और कंपोनेंट्स को इसके 5-सीटर मॉडल के समान रखे जानें की उम्मीद है.