Maruti की 7 लाख से कम कीमत की वो सेडान जिसमे मिलता है 31 का माइलेज, इस कार से है सीधा मुकाबला

5 सीटर सेडान कार देखने में बेहद स्मार्ट लगती है। ये फैमिली कारें हैं, इनमें बड़े बूट स्पेस के साथ बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी हैं। डिजायर इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की एक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार है।

कार का बेस मॉडल Dzire LXi 6.52 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। इस मॉडल में 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन है। बेस मॉडल केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में पेश किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह मॉडल पेट्रोल पर 22.41 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देता है और सड़क पर यह कार 89 bhp की पावर जेनरेट करती है। मारुति डिजायर का बूट स्पेस 378 लीटर है।

मारुति डिजायर की कुल 14012 यूनिट्स बिकीं।

गौरतलब है कि दिसंबर 2023 में मारुति डिजायर की कुल 14012 यूनिट्स बिकीं। जबकि दिसंबर 2022 में यह संख्या 11997 यूनिट्स थी। ऐसे में अगर इन दोनों महीनों की तुलना करें तो इस कार की बिक्री में करीब 17 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। बाजार में इस कार का मुकाबला Hyundai Aura, Tata Tigor और Honda Amaze से है।

सीएनजी में दो वेरिएंट हैं

जानकारी के मुताबिक, CNG में इसके दो वेरिएंट हैं, Dzire VXi CNG की कीमत 8.39 लाख रुपये और Dzire ZXi की कीमत 9.07 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) है। कंपनी का दावा है कि सीएनजी में यह कार 31.12 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। यह कार 76 bhp का माइलेज जनरेट करती है। सीएनजी में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन की पेशकश की गई है। पेट्रोल इंजन कंपनी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर कर रही है।

मारुति डिजायर कार के स्पेसिफिकेशन

ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में कार को 2 स्टार रेटिंग मिली है।

यह पांच सीटर कार है.

मारुति सुजुकी डिजायर चार वेरिएंट में आती है।

कार में एलईडी डीआरएल और ऑटो फोल्डेबल ओआरवीएम दिए गए हैं।

इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *