मथुरा पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, श्रीकृष्ण के गोवर्धन धाम में की देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना

मथुरा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई कार्य संस्कृति और विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य को 23 साल पूरे हो गए हैं. उत्तराखंड विकास की नई पटकथा लिख रहा है. इसके बाद मुख्यमंत्री दानघाटी मंदिर पहुंचे और गिरिराज महाराज की परिक्रमा भी लगाई.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को दो दिवसीय भ्रमण पर मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोवर्धन धाम में दानघाटी मंदिर में गिरिराज महाराज के दर्शन कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इसके उपरांत मुख्यमंत्री धामी ने गुरु कृपा गार्डन में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट की. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, विधायक पूरण प्रकाश, पूर्व विधायक कारिंदा सिंह, पूर्व चेयरमैन खेमचंद्र शर्मा, महादेव शर्मा ने उनका गिरिराज प्रभु की छवि भेंट कर स्वागत किया.

मुख्यंमत्री पुष्कर सिंह धामी ने ब्रज भूमि और ब्रज के लोगों का आभार वक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो सम्मान मिला है यह सिर्फ उनका सम्मान नहीं है बल्कि ब्रज की भूमि पर यह सम्मान देवभूमि की सवा करोड़ जनता का सम्मान है. मुख्यंमत्री ने भगवान श्रीकृष्ण, राधा रानी और ब्रज के सभी संतों को नमन करते हुए कहा कि मथुरा भक्ति आंदोलन की विभिन्न धाराओं का संगम स्थल रहा है. आज इस भक्ति यज्ञ को भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है.

श्रीराम मंदिर का निर्माण बड़ी उपलब्धि

उन्होंने कहा कि आज भगवान राम का भव्य और दिव्य मंदिर बन रहा है, जिसके साक्षी हम सभी 22 जनवरी को बनेंगे. इस दिशा में प्रधानमंत्री शनिवार को अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तथा भव्य रेलवे स्टेशन के साथ ही अन्य कई योजनाओं का लोकार्पण करने वाले हैं. रामलला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनायेंगे की कामना पूर्ण हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की नई गाथा लिख रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामभक्तों पर गोली चलाने वाले न तो राम मंदिर बना पाते, ना धारा 370 हटा पाते और ना ही तीन तलाक हटा पाते. यह प्रधानमंत्री मोदी की ही क्षमता है जो बिना झुके, थके और डिगे अपने कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ते ही रहे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से ही वे भी बिना थके, बिना डिगे उत्तराखंड की जनता की सेवा कर रहे हैं. उत्तराखंड में पिछले ढाई सालों में अनेक ऐसे बड़े निर्णय हमने लिए हैं, जो 23 सालों में संभव नहीं हो पाये थे. हमने एक ओर जहां उत्तराखंड में देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया, वहीं धर्मांतरण रोकने के लिए भी कानून बनाया.

उत्तराखंड में कई बड़े कार्य किये

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार लव जिहाद के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भी पहली बार कार्रवाई करने से हम पीछे नहीं हटे, इसके साथ ही हमने प्रदेश की महिलाओं के लिए 30 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था भी प्रारंभ की. यही नहीं अब हम देवभूमि में समान नागरिक आचार संहिता को भी लागू करने की तैयारी कर रहे हैं. उत्तराखंड देवभूमि है, इस देवभूमि का मूल स्वरूप बना रहे, इस दिशा में कदम उठाये गये हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विकास और प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है. देश में 2014 से 2019 का समय जरूरतों को पूरा करने का था, जबकि 2019 से 2024 का समय आकांक्षाओं की पूर्ति करने का कालखंड है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2024 से 2029 का समय भारत को दोबारा विश्व गुरु बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *