नूपुर शर्मा, उपदेश राणा की हत्या की साजिश रच रहा मौलवी गिरफ्तार, पाकिस्तान से मंगा रहा था हथियार
पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा की हत्या की साजिश रचने के आरोप में 27 वर्षीय मौलवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूरत क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी मौलवी को सूरत के कठौर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी मौलवी मोहम्मद शोहेल उर्फ मौलवी अबूबकर टीमोल ने हिंदूवादी और भाजपा नेताओं को जान से मारने की धमकी देने और उन्हें धमकाने का षड़यंत्र रचा था। जिसके बाद सूरत क्राइम ब्रांच ने आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार आरोपी मौलवी पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा, भाजपा विधायक टी राजा सिंह, हिंदूवादी नेता उपदेश राणा को जान से मारने की साजिश रच रहा था। मौलवी के फोन में हुई चैट से कई हैरान करने वाले तथ्य सामने आया है।
आरोपी मौलवी पाकिस्तान, नेपाल सहित कई देशों के कट्टरपंथियों के साथ संपर्क में था। उसके मोबाइल फोन की चैट में यह बात सामने आई है कि मौलवी ने हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा को जान से मारने के लिए एक करोड़ रुपए की सुपारी दी, यही नहीं चैट में उसने पाकिस्तान से हथियार भी मांगा है।
उपदेश राणा को पाकिस्तान, नेपाल और अन्य देशों के कट्टरपंथी व्हाट्सएप चैट ग्रुप में जोड़ा गया और उसे भी कमलेश तिवारी की तरह जान से मारने की धमकी दी गई।
आरोप है कि हट्टे-कट्टे मौलवी मौलवी अबूबकर ने पिछले कुछ समय से ना सिर्फ पाकिस्तान से हथियार हासिल करने की कोशिश कर रहा था बल्कि एक करोड़ रुपए की सुपारी भी देने को तैयार था। सूरत के कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि सूरत सिटी क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि यह शख्स देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है।
उसपर नजर रखी जा रही थी। जिसके बाद आरोपी को सूरत के चौक बाजार चौराहे पर हिरासत में लिया गया और उसके फोन को जब्त कर लिया गया। वह पाकिस्तान और नेपाल में लोगों से चैट कर रहा था। इन लोगों की हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपदेश राणा को मारने की योजना थी।
आरोपी अबूबकर सूरत ग्रामीण के कामरेज इलाके में स्थित कठौर गांव का रहने वाला है और वह एक धागा बनाने वाली कंपनी में काम करता है। वह मुस्लिम बच्चों को धर्म की भी शिक्षा देता है, जिसकी वजह से लोग उसे मौलवी कहते हैं।