MAXHUB ने लॉन्‍च किए 65, 75 और 86 इंच के फ्लैट पैनल, आसान होगा पढ़ना-लिखना!

MAXHUB नाम की कंपनी ने MAXHUB E सीरीज के तहत इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल (IFP) को लॉन्‍च किया है। आसान भाषा में कहें तो ये स्‍कूल और कॉलेज क्‍लासरूम्‍स में इस्‍तेमाल होने वाले डिजिटल ‘ब्‍लैक बोर्ड’ हैं। कंपनी का कहना है कि यह एक क्रांतिकारी टूल है, जिसे स्‍टूडेंट्स और एजुकेटर्स के लिए तैयार किया गया है। MAXHUB E सीरीज पैनल्‍स को 65, 75 और 86 इंच स्‍क्रीन साइज में लाया गया है। दावा है कि इनके जरिए लर्निंग एनवायरनमेंट को बेहतर बनाया जा सकता है।

MAXHUB E Series Price in India 

MAXHUB E Series IFP को 65, 75 और 86 इंच स्‍क्रीन साइज में लिया जा सकता है। इनकी कीमत 1.20 लाख से 1.45 लाख के बीच है।

MAXHUB E Series Specifications 

MAXHUB E सीरीज को विशेषरूप से एजुकेशनल एक्टिविटीज के लिए तैयार किया गया है। ये स्लिम IFP हैं, जिनके बेजल भी काफी पतले हैं। दावा है कि इन्‍हें इस तरह से तैयार किया गया है कि स्‍टूडेंट्स पैनल पर पढ़ाए जा रहे कंटेंट पर फोकस कर पाएं।

क्रिस्टल-क्लियर 4K रेजॉलूशन और अल्ट्रा-रेस्पॉन्सिव टच खूबी है MAXHUB E सीरीज की। दावा है कि ये पैनल हरेक इमेज और वीडियो को शानदार तरीके से दिखाते हैं, जिससे टीचर्स के लिए स्‍टूडेंट्स को समझाना आसान हो जाता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *