MCD Ward Committee Election: एमसीडी में बीजेपी का दबदबा, वार्ड कमेटी की 7 सीटों पर किया कब्जा, 5 पर सिमटी AAP
दिल्ली नगर निगम में बुधवार को जोन वार्ड चुनाव हुआ. इसमें बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को शिकस्त दी. इस तरह बीजेपी ने एमसीडी की स्थायी समिति में अपना दबदबा बना लिया है. ये समिति एमसीडी की फैसला लेने वाली संस्था है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. इसमें बीजेपी ने 12 जोन में से 7 में वार्ड समितियों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्थायी समिति में एक-एक सीट जीत ली. आम आदमी पार्टी 5 पर ही सिमटकर रह गई.
करोल बाग और सिटी एसपी में चुनाव नहीं हुए. यहां बीजेपी ने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. केशवपुर में केवल बीजेपी के ही उम्मीदवार थे. इसलिए यहां बीजेपी को एकतरफा जीत मिली. बीजेपी ने सिविल लाइंस, नरेला, शाहदरा उत्तरी, केशवपुरम, नजफगढ़, शाहदरा साउथ और सेंट्रल जोन में जीत दर्ज की. आम आदमी पार्टी ने करोल बाग, पश्चिम, दक्षिण, सिटी एसपी और रोहिणी जोन में जीत दर्ज की.
इकबाल सिंह ने प्रोमिला गुप्ता को हराया
आम आदमी पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पवन सहरावत और सुगंधा ने नरेला और सेंट्रल जोन से वार्ड समितियों के अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. सिविल लाइंस जोन में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. यहां बीजेपी ने एक-एक वोट के अंतर से सभी तीन पदों पर जीत दर्ज की.
अनिल कुमार त्यागी को 10 वोट मिले. उन्होंने अजीत सिंह यादव को हराया. इसी तरह रेखा ने गगन चौधरी को हराया. उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने आम आदमी पार्टी की प्रोमिला गुप्ता को हराया. इकबाल को 10 मिले. जबिक प्रोमिल को 9 वोट से संतोष करना पड़ा.
दक्षिण जोन में क्रॉस वोटिंग
करोल बाग जोन से आम आदमी पार्टी के पार्षद राकेश जोशी को वार्ड समिति का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. ज्योति गौतम को उपाध्यक्ष और अंकुश नारंग को स्थायी समिति का सदस्य चुना गया है. बीजेपी ने यहां उम्मीदवार नहीं उतारा था. इसी तरह से सिटी एसपी जोन में बीजेपी के उम्मीदवार नहीं थे. इस वजह से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद सादिक को अध्यक्ष, किरण बाला को उपाध्यक्ष और पुनरदीप सिंह साहनी को स्थायी समिति का सदस्य चुना गया है.
केशवपुरम जोन में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. यहां से पार्टी प्रत्याशी की निर्विरोध जीत हुई है. दक्षिण जोन में क्रॉस वोटिंग भी देखने को मिली. इस वजह से बीजेपी और आम आदमी पार्टी के मामला टाई हो गया. इसके बाद लॉटरी डाली गई. इसमें आम आदमी पार्टी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की.
सुमन राणा ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया
रोहिणी में आम आदमी पार्टी की सुमन अनिल राणा ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया और अध्यक्ष चुनी गईं. उपाध्यक्ष और स्थायी समिति के सदस्य पदों से बीजेपी के उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया था. इस वजह से धर्मरक्षक और दौलत ने जीत दर्ज की. पश्चिम जोन में बीजेपी उम्मीदवारों ने तीनों पदों से नाम वापस ले लिए थे.
शाहदरा नॉर्थ जोन में बीजेपी उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा. यहां कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. नौ पार्षद वाली कांग्रेस ने शाहदरा नार्थ जोन अपने प्रत्याशी उतारे थे. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद से नामांकन वापस ले लिया था. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार ने स्थायी समिति सदस्य से नाम वापस लिया था. पूर्वी दिल्ली की पूर्व महापौर नीमा भगत को शाहदरा दक्षिण जोन से स्थायी समिति का सदस्य चुना गया है.