MDH ने स्वतंत्रता दिवस 2024 पर लॉन्च किया ‘जय भारत’ एंथम, पॉपुलर सिंगर शान ने दी आवाज

‘जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी’ अर्थात् हमारी माता और हमारा देश स्वर्ग से भी श्रेष्ठ है. पिछले 105 सालों से अपने देश की सेवा में समर्पित MDH ने देश के स्वतंत्रता दिवस पर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए ‘जय भारत’ के नाम से देशप्रेम से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किया है जिसको सुनकर हर भारतवासी का हृदय जहां एक ओर गर्व अनुभव करेगा वहीं दूसरी ओर उसके दिल में अपने प्यारे भारत को स्वर्णिम भारत बनाने की अदम्य भावना जाग उठेगी.
इस आजादी के लिए ना जानें देश के कितने सपूतों ने अपने खून पानी तरह बहाए हैं. इस दिन को और खास बनाने के लिए भारत की जानी-मानी कंपनी MDH की तरफ से एक बेहद दिल को छू जाने वाला एंथम रिलीज किया है. जाने माने सिंगर शान ने, इस गाने को अपनी आवाज दी है. इस पर MDH के चेयरमैन और पद्मभूषण स्व. धर्मपाल के बेटे राजीव गुलाटी ने कहा कि ये गाना हर भारतीय को विकसित भारत बनाने की प्रेरणा देगा.

देशप्रेम से ही भारत का होगा विकास
एमडीएच के चेयरमैन और पद्मभूषण स्व. महाशय धरमपाल गुलाटी के सुपुत्र राजीव गुलाटी ने इस स्वतंत्रता दिवस पर एक एंथम रिलीज करते हुए अपने प्यारे देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. उनका मानना है कि हमारा अथक परिश्रम और अटूटू देशप्रेम ही हमारे देश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और हमारे देश को विश्व-गुरू और पुन: सोने की चिड़िया बनाने का गौरव प्रदान करेगा.

View this post on Instagram

A post shared by MDH Spices (@mdhspicesofficial)

जानें MDH को
महाशियान दी हट्टी प्राइवेट लिमिटेड-MDH के रूप में कारोबार कर रही है, जो नई दिल्ली, भारत में स्थित एक भारतीय मसाला उत्पादक और विक्रेता है. इसकी स्थापना 1959 में धर्मपाल गुलाटी ने की थी, जिन्होंने 3 दिसंबर 2020 को अपनी मृत्यु तक इसके सीईओ के रूप में कार्य किया. इसके बाद धर्मपाल के बेटे राजीव गुलाटी ने कंपनी को संभाला और एमडीएच ब्रांड का चेहरा बन गए.
MDH ने एक्स पर लिखा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हम अपने नायकों की बहादुरी, हमारी संस्कृति की जीवंतता और हमें एकता में बांधने वाली एकता को श्रद्धांजलि देते हैं. जय भारत भारत की भावना का प्रतीक है एक ऐसा राष्ट्र जहां हर परंपरा, विश्वास और व्यक्ति हमारे सामूहिक गौरव में योगदान देता है. आइए हम सब मिलकर अपनी यात्रा का जश्न मनाएं. जय भारत, जय हिंद!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *