अयोध्या में मीरा मांझी ने पिलाई चाय, पीएम मोदी ने तत्काल भिजवा दिया ‘रिटर्न गिफ्ट’

अयोध्या में मीरा मांझी ने पिलाई चाय, पीएम मोदी ने तत्काल भिजवा दिया 'रिटर्न गिफ्ट'

अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी ने सरकारी योजनाओं की लाभार्थी मीरा मांझी के घर पहुंचकर चाय पी। उन्होंने मांझी परिवार से बातचीत भी की। पीएम मोदी ने बाद में मीरा मांझी के परिवार के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की। अब प्रधानमंत्री ने मीरा मांझी को चाय के बदले रिटर्न गिफ्ट भी तत्काल भिजवा दिया है। पीएम मोदी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीएम जन आरोग्य योजना के तहत मीरा मांझी के परिवार को कवर करवा दिया है।

मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि मीरा मांझी के परिवार को जन आरोग्य योजना के तहत कवर किया जाता है। इसके अलावा उन्हें जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड जारी करने का आदेश दिया गया है। अयोध्या के डीएम खुद उन्हें यह पत्र भेंट करने पहुंचे।

बता दें कि मीरा मांझी के घर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने कहा था, चाय आपने बहुत अच्छी बनाई है और मैं चायवाला हूं इसलिए पता रहता है कि चाय कैसे बनती है। इके बाद पीएम मोदी के साथ पूरा परिवार हंसने लगा। पीएम मोदी का मीरा मांझी के परिवार ने खूब स्वागत किया। पीएम मोदी उनके बच्चों के साथ भी दुलार करते नजर आए।

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि वह आखिर उनके ही घर क्यों पहुंचे। उन्होंने कहा, देश के 10 करोड़ लोगों को सिलिंडर मिला है इसमें उनका नंबर 10 करोड़वां है। मीरा मांझी ने कहा, गैस पर दाल, चावल और सब्जी पकाई है और साथ ही आपके लिए चाय बनाई है। इसके बाद पीएम मोदी ने चाय पी और कहा आप बहुत मीठी चाय बनाती हैं। मीरा मांझी ने कहा, मुझसे मीठी हो ही जाती है पता नहीं कैसे। मांझी ने बताया कि उन्हें आवास का लाभ मिला है। इसके अलावा बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन का भी लाभ मिला है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *