लंबा घोड़ा’ कह महमूद ने उड़ाया था अमिताभ का मजाक, सेट पर लोग लगे थे हंसने
ई दिल्ली. बॉलीवुड की शानदार, सुपरहिट फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’ 3 मार्च 1972 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को एस रामनाथन (S. Ramanathan) और महमूद ने निर्देशित किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, अरुणा ईरानी और महमूद मुख्य भूमिका में थे.
फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. कहा जाता है कि यह उस साल की 17वीं फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई की थी.
कहा जाता है कि यह फिल्म अमिताभ बच्चन के करियर के लिए सबसे लकी साबित हुई थी. इस फिल्म में काम करने के बाद अमिताभ बच्चन का स्टारडम बढ़ गया था. भले ही अमिताभ बच्चन ने इससे पहले कुछ फिल्में की थीं लेकिन बतौर लीड एक्टर यह उनकी पहली फिल्म थी. करियर के शुरुआती दिनों में यह अमिताभ बच्चन के करियर की एकलौती पहली सुपरहिट फिल्म थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो, ‘बॉम्बे टू गोवा’ साल 1972 की सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म को मेकर्स ने 50 लाख में बनाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 1 करोड़ से अधिक कमाई की थी.
ऐसे हुई अमिताभ बच्चन की कास्टिंग
आईएमडीबी की रिपोर्ट की मानें तो, जब फिल्म की कास्टिंग की जा रही थी , तब महमूद ने अमिताभ बच्चन की पर्सनालिटी को देखते ही उनका मजाक बना डाला था. रिपोर्ट के अनुसार, महमूद ‘बॉम्बे टू गोवा’ (1972) का निर्माण कर रहे थे और इसके लिए एक नायक चाहते थे. वह लीड रोल के लिए अपने टीम के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे कि लीड एख्टर को कैसे चुना जाए. तभी कमरे में एक व्यक्ति की एंट्री होती है. यह व्यक्ति अमिताभ बच्चन थे. महमूद से अमिताभ की ये दूसरी मुलाकात थी. कमरे में अमिताभ को देखते ही महमूद ने अपने सहयोगियों से सुझाव मांगा और कहा ‘ क्यों न हम इस ‘लंबे घोड़े’ को कास्ट करें. महमूद की फनी बातें सुनकर सेट पर मौजूद उनके साथी हंसने लगे थे. हालांकि उन्होंने ये बातें मजाक में कहा था.