पिता रवि टंडन के नाम पर बनी स्मारक चौक का हुआ उद्घाटन, भावुक हुईं रवीना टंडन

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता रवि टंडन की जयंती के अवसर पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देने के लिए जुहू में स्वर्गीय श्री रवि टंडन चौक के नामकरण समारोह का अनावरण उनकी पत्नी श्रीमती वीना टंडन ने किया है।

इस खास मौके पर रवीना टंडन भी उपस्थित रही थीं और इस ऐतिहासिक अवसर की साक्षी बनीं।

रवि टंडन के नाम पर बनी स्मारक चौक का हुआ उद्घाटन
फिल्म निर्देशक और अभिनेत्री रवीना टंडन के पिता रवि टंडन की 88वीं जयंती से ठीक एक दिन पहले चौक का औपचारिक उद्घाटन किया गया है। प्रतिष्ठित फिल्मों और अलग कहानी के माध्यम से रवि टंडन ने भारतीय सिनेमा पर एक अमिट छाप छोड़ी, जिससे अनगिनत महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं को प्रेरणा मिली।

भावुक हुईं बेटी रवीना
इस अवसर पर बेटी रवीना काफी भावुक होती नजर आईं। उन्होंने कहा, “मैं अपने पिता की विरासत को पहचाने जाने और कायम रहने पर बेहद सम्मानित महसूस करूंगा। एक बहुमुखी, ट्रेंड-सेटिंग फिल्म निर्माता के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में उनका योगदान वास्तव में महत्वपूर्ण था। मुंबई में उनके नाम पर एक चौक का होना उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का सबूत है, उनके नाम को इस तरह से अमर होते देखना मेरे दिल को गर्व से भर देता है।”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *