Mercedes-Benz ने भारत में लॉन्च की एक और लग्जरी कार, जानें 1.32 करोड़ की कार में क्या है खास?

दिग्गज और लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने भारत में फ्लैगशिप एसयूवी GLS के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में इस गाड़ी को ग्लोबल मार्केट में शोकेस किया था।

Mercedes ने GLS फेसलिफ्ट को कई महत्वपूर्ण अपडेट के साथ पेश किया है। इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बदलाव किए गए हैं। इस गाड़ी को मॉड्यूलर हाई आर्किटेक्चर (MHA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

बता दें कि मर्सिडीज ने इस गाड़ी को 2 ट्रिम्स GLS 450 और GLS 400D में उतारा है। आप इसे 5 अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। यह एक प्रीमियम सेगमेंट की 7-सीटर कार है।

नई Mercedes-Benz GLS facelift के पेट्रोल वर्जन GLS 450 मॉडल को 1.32 करोड़ रुपये और 450D डीजल मॉडल को 1.37 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Mercedes-Benz GLS facelift की डिजाइन की बात करें तो इसमें ग्रिल डिज़ाइन में होरिजेंटल क्रोम स्ट्रिप्स देखने को मिलते हैं। इससे कार को एक अग्रेसिव और स्पोर्टी लुक मिलता है। जीएलएस फेसलिफ्ट में 21 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

इसमें फ्रंट बंपर पर हाई-ग्लोस ब्लैक सराउंड के साथ एयर इनलेट ग्रिल्स दी गई हैं। इसके अलावा हेडलैंप को नया LED पैटर्न दिया गया है। वहीं इसके एलईडी टेललाइट्स के डिजाइन को भी अपडेट किया गया है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *