मौसम संबंधी उपग्रह इनसैट-3डीएस 17 फरवरी को होगा लॉन्च

दिल्ली, 8 फरवरी (हि.स.)। मौसम संबंधी उपग्रह इनसैट-3 डीएस को जीएसएलवी एफ14 पर श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 17 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।

गुरुवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मौसम संबंधी उपग्रह इनसैट-3डीएस मिशन का प्रक्षेपण 17 फरवरी को साढ़े पांच बजे निर्धारित है।

इस उपग्रह को श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया जाएगा।

इसरो के मुताबिक उपग्रह को मौसम संबंधी पूर्वानुमान और आपदा चेतावनी के लिए उन्नत मौसम संबंधी अवलोकन और भूमि- महासागर सतहों की निगरानी के लिए डिजाइन किया गया है। अपने 16वें मिशन में, जीएसएलवी का लक्ष्य इनसैट-3डीएस मौसम उपग्रह को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में तैनात करना है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *