Metro से कहीं भी भेजें पार्सल या डॉक्यूमेंट, ऐसे उठाएं इस सर्विस का फायदा
दिल्ली मेट्रो अब आपका पार्सल भी डिलीवर कर देगी, अगर आपको इस सर्विस के बारे में नहीं पता है तो जल्दी से इस जानकारी को पूरा पढ़ें. इसके बाद अगर आप भी दिल्ली मेट्रो के जरिए अपना पार्सल डिलीवर करवाना चाहते हैं तो ये आप आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको पार्सल मेट्रो में खुद लेकर जाना पड़ेगा और ऑनलाइन ये प्रोसेस पूरी करना होगा. यहां इसका पूरा प्रोसेस पढ़ें कि आखिर कैसे मेट्रो आपका पार्सल डिलीवर करेगी.
DMRC Momentum 2.0 ऐप करें इंस्टॉल
मेट्रो में अपना पार्सल या डॉक्यूमेंट डिलीवर करवाने के लिए सबसे पहले, अपने फोन में DMRC Momentum 2.0 ऐप इंस्टॉल करें. ऐप इंस्टॉल करने के बाद इसमें अपनी सभी जरूरी डिटेल्स भरें.
अब यहां पर आपको कूरियर ऑप्शन शो होगा, कूरियर ऑप्शन सलेक्ट करें. इस बीच आपके डिवाइस में लोकेशन ऑन होनी चाहिए. इसके बाद जो आपका पार्सल रीसीव करेगा उसकी डिटेल्स डालें.
इसके बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें. Recipients डिटेल्स भरने के बाद नेक्स्ट पर जाएं, अब जिस मेट्रो स्टेशन पर कूरियर छोड़ना है वो मेट्रो स्टेशन सलेक्ट करें.
मेट्रो स्टेशन सलेक्ट करने के बाद पैकेज की डिटेल्स भरें, इसमें पैकेज क्या है, साइज क्या है, वजन कितना है और ये नाज़ुक है या नहीं, पैकेज के बारे में सब डिटेल्स डालें.
इसके बाद पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें, पेमेंट के लिए आप कोई भी मोड सलेक्ट करें और पेमेंट कर दें. पेमेंट करते ही आपका पिक-अप शेड्यूल हो जाएगा, बस इसके बाद सलेक्टेड मेट्रो स्टेशन पर जाएं, कंसोल यूज करके, पार्सल को डिजीटल लॉकर में से किसी एक में डाल दें, जल्द ही इसे उठाकर डिलीवर कर दिया जाएगा.
लॉकर का साइज
अगर आप कूरियर भेज ही रहे हैं तो आपको ये भी पता होना चाहिए कि आप कितना बड़ा पार्सल डिलीवर करा सकते हैं, इसमें सबसे बड़ा लॉकर साइज 29cm x 50cm x 20cm है. अगर आपका पार्सल इन लॉकर में आसानी से फिट हो सकता है तो आप अपना पार्सल डिलीवर करा सकते हैं. अगर आपके पार्सल का साइज बड़ा है तो आप इस सुविधा का फायदा नहीं उठा सकते हैं.
इस जानकारी के बाद आप अपना पार्सल सेफ्टी के साथ डिलीवर करा सकते हैं. अगर आप पार्सल लेकर जाते हैं तो इसमें सेफ्टी का खतरा बना ही रहता है. लेकिन डीएमआरसी की कूरियर सर्विस में पार्सल के टूटने, खराब होने या चोरी होने का खतरा भी कम होता है.