MG ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, Hector समेत इन कारों की कीमतों में की भारी कटौती, जानिए
कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर 100 साल पूरे होने पर शताब्दी समारोह मना रही है। कंपनी ने ZS ईवी के लिए एक नया वैरिएंट पेश किया है। इसके साथ ही 2024 कॉमेट, हेक्टर और ग्लोस्टर के लिए स्पेशल कीमतों की घोषणा की है।
एमजी मोटर इंडिया ने शताब्दी वर्ष का जश्न मनाते हुए अपने पैसेंजर कारों की पूरी 2024 रेंज के लिए स्पेशल प्राइस टैग की घोषणा की है। आइए जरा विस्तार से इन कारों की लेटेस्ट कीमतें जानते हैं।
हेक्टर पेट्रोल और डीजल की कीमतें
हेक्टर पेट्रोल की कीमतें अब 14.94 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जबकि डीजल वैरिएंट की कीमत अब 17.50 लाख रुपये है। इसका मतलब है कि हेक्टर के पेट्रोल और डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत में क्रमश: 6000 रुपये और 79,000 रुपये की कटौती की गई है।
एमजी ग्लॉस्टर और कॉमेट ईवी की कीमतें
एमजी ग्लॉस्टर की कीमतें 2024 के लिए अब 37.49 लाख रुपये से शुरू होती हैं। यह एक 7-सीटर एसयूवी है, जो ग्लॉस्टर की शुरुआती कीमत 1.31 लाख रुपये की कटौती है। कॉमेट ईवी की कीमत अब 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 99,000 रुपये की कटौती की गई है।
एमजी ZS EV का नया एंट्री-लेवल वैरिएंट
एमजी ने ZS EV का नया एंट्री-लेवल एग्जीक्यूटिव ट्रिम भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 18.98 लाख रुपये है। यह नया ट्रिम ZS EV की शुरुआती कीमत को एक्साइट ट्रिम से 3.9 लाख रुपये कम कर देता है, जिसकी कीमत 22.88 लाख रुपये है। इसके मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है।