MG Windsor EV और टाटा कर्व ईवी में कौन सी गाड़ी बेहतर? खरीदने से पहले जानें अंतर
MG Windsor vs Tata Curvv: टाटा मोटर्स ने कुछ दिनों पहले कूपे मॉडल में अपनी नई ईवी टाटा कर्व लॉन्च की थी. टाटा देश की इकलौती कंपनी है, जिसके पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार हैं. अब टाटा को टक्कर देने के लिए एमजी मोटर्स ने कमर कस ली है, जिसके चलते कंपनी ने हाल ही में एमजी विंडसर ईवी लॉन्च की है.
जहां टाटा कर्व की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए है, वहीं एमजी विंडसर ईवी की प्राइस भी 9.99 लाख रुपए है. अगर आप इन दोनों ईवी में से किसी एक को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको यहां विंडसर ईवी और कर्व ईवी का कंपेरिजन बता रहे हैं.
Windsor EV vs Curvv EV की बैटरी
एमजी विंडसर ईवी में आपको 38 kwh का बैटरी पैक मिलता है, साथ ही कर्व ईवी में 45 kwh का बैटरी पैक दिया गया है. एमजी विंडसर ईवी में आपको 331 किमी की रेंज मिलती है, जबकि कर्व ईवी में आपको 509 किमी की रेंज मिलती है. एमजी ने अपनी विंडसर ईवी के साथ एक टर्म भी रखा है, जिसमें कंपनी 3.5 रुपए प्रति किमी के हिसाब से बैटरी का चार्ज करेगी जो कि विंडसर ईवी की एक्स शोरूम कीमत से अलग होगी.
Windsor EV vs Curvv EV के फीचर्स
एमजी विंडसर ईवी को क्रॉसओवर यूवी (CUV) सेगमेंट में पेश किया गया है, यानी इसमें आपको एसयूवी जैसी फील और हैचबैक जैसा कंफर्ट मिलेगा. विंडसर ईवी की लंबाई करीब 3 मीटर, चौड़ाई 1.85 मीटर, ऊंचाई 1.67 मीटर और व्हीलबेस 2700 एमएम है. यानी इसमें केबिन स्पेस काफी है. बाद बाकी इसमें सिग्नेचर काउल और एलईडी हेडलैंप, कनेक्टिंग एलईडी लाइटिंग बार, कनेक्टेड टेललैंप्स, पॉप-अप डोर हैंडल्स, फ्लोटिंग रूफलाइन, 18 इंच के क्रोम अलॉय व्हील समेत काफी सारी बाहरी खूबियां हैं, जो कि इस इलेक्ट्रिक कार को खूबसूरत और आकर्षक बनाती हैं. एक और खास बात यह है कि विंडसर ईवी में 600 लीटर से ज्यादा का बूट स्पेस मिलता है.
कर्व ईवी को पांच कलर ऑप्शन्स- प्रिस्टिन वाईट, फ्लेम रेड, एम्पावर्ड वाईट, वर्चुअल सनराइज और प्योर ग्रे में खरीदा जा सकता है.इसे Acti.ev आर्किटेक्चर पर बनाया गया है. इलेक्ट्रिक SUV में 18 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 190mm है. साथ ही SUV में 500 लीटर का बूट स्पेस मिल रहा है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड व्यूल मॉनिटर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग सेंसर और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.