MG Windsor EV Launch: लॉन्च हुई Nexon EV से भी सस्ती MG Windsor EV, कीमत है इतनी
MG Motor ने आज भारतीय बाजार में अपनी तीन Electric Car को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. MG Comet EV और MG ZS EV के बाद अब MG Windsor EV को लॉन्च कर दिया गया है. इलेक्ट्रिक कार में सबसे महंगा पार्ट है बैटरी और ग्राहकों की इस चिंता को एमजी मोटर ने दूर करने की कोशिश की है.
कंपनी ने इस गाड़ी को लाइफटाइम बैटरी वारंटी के साथ उतारा है. ये केवल उन लोगों के लिए जो पहली इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे हैं. कंपनी का ये बढ़िया ऑफर अनलिमिटेड वारंटी तक बैटरी को कवर रखेगा. इसके अलावा कंपनी 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से बैटरी रेंटल प्रोग्राम भी चलाएगी. यही नहीं, ग्राहकों को एक साल के लिए फ्री पब्लिक चार्जिंग की भी सुविधा दी जाएगी.
MG Windsor EV Price in India
एमजी मोटर की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत से पर्दा उठ चुका है, कंपनी ने बैटरी पावर्ड इस CUV (क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल) की शुरुआती कीमत 9 लाख 90 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है. ध्यान दें, ये इस गाड़ी की इंटरोडक्टरी कीमत है, यानी कंपनी कभी भी इस कार की कीमत में बदलाव कर सकती है. वहीं, दूसरी तरफ नेक्सॉन ईवी की शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
MG Windsor EV Booking आज से ग्राहकों के लिए शुरू हो रही है और इस गाड़ी की 25 सितंबर से टेस्ट ड्राइव शुरू हो जाएगी. गाड़ी की डिलीवरी अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद है. डाइमेंशन की बात करें तो इस कार का व्हीलबेस 2700mm, चौड़ाई 1850mm और ऊंचाई 1677mm है.
MG Windsor EV Features
इंटीरियर की बात करें तो इस गाड़ी में इन्फिनिटी-व्यू ग्लॉस रूफ मिलेगा जिससे कि आप केबिन से ही खुले आसमान का नजारा देख पाएंगे. 15.6 इंच इंटेलिजेंट कंट्रोल पैनल के अलावा 8.8 इंच TFT डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और 1707 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
256 कलर्स एम्बीएंट लाइटिंग, रियर में सोफा स्टाइल सीट दी गई है जिसे आप लोग 135 डिग्री तक रिक्लाइन कर पाएंगे. इस तरह की सीट मिलने से सबसे बड़ा फायदा यह है कि लंबी दूरी तय करते वक्त कार में बैठने वाले लोगों को कम्फर्टेबल एक्सपीरियंस मिलता है. इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक साइड मिरर, ऑटोमेटिक हेडलैंप, रियर डिफॉगर, फ्लश डोर हैंडल और ऑटोमेटिक रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे खास फीचर्स मिलते हैं.
80 से ज्यादा कार कनेक्टेड फीचर्स के साथ इस कार में Digital Key की सुविधा भी मिलेगी. डिजिटल की को आप ब्लूटूथ के जरिए अपने किसी भी जानने वाले को आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे. आसान भाषा में अगर समझें तो अगर आप अपनी कार का एक्सेस किसी को देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं, उन्हें फिजिकल चाबी की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि डिजिटल की से ही काम बन जाएगा.
35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स वाली इस गाड़ी में 6 एयरबैग्स (सभी वेरिएंट्स में), इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेकिंग सिस्टम, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, EBD के साथ ABS, हिल-होल्ड कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे खास फीचर्स का फायदा मिलेगा.
बैटरी डिटेल्स
38 kWh क्षमता वाली बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज में लगभग 331 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी. AC होम चार्जर के जरिए बैटरी को फुल चार्ज में 7 घंटे तो वहीं DC फास्ट चार्जर की मदद से बैटरी सिर्फ 30 मिनट में 30 प्रतिशत से 100% तक चार्ज हो जाती है.