Tata को टक्कर देने आ रही है MG की 2 नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत और खासियत
अगर आप अगले कुछ महीनों में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हाल में JSW ग्रुप से नए फंड मिलने से उत्साहित एमजी मोटर (MG Motor) देश में अपने इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार को बड़े पैमाने पर फोकस के साथ टाटा मोटर्स को चुनौती देने के लिए तैयार है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमजी मोटर E260 EV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड 2 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने को तैयार है। अपकमिंग कार 5-सीटर एसयूवी और कॉम्पैक्ट एमपीवी हो सकती है जिनकी कीमत 15 लाख रुपये से कम होने की संभावना है।
साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है EV
नई एमजी इलेक्ट्रिक एमपीवी एक साल के भीतर सड़क पर आने की संभावना है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो मॉडल को 2024 के अंत से पहले लॉन्च किया जा सकता है।
यह नई एमपीवी वूलिंग क्लाउड EV पर आधारित होगी जो फिलहाल इंडोनेशिया में बेची जाती है। यह लगभग 4.3 मीटर लंबी है और इसका व्हीलबेस 2,700 मिमी है जो मारुति अर्टिगा (2,740 मिमी) से थोड़ा छोटा है और रेनॉल्ट ट्राइबर (2,636 मिमी) से थोड़ा अधिक है।
जानें क्या है कंपनी की प्लानिंग
अभी भी भारत के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट पर पूरी तरह से टाटा मोटर्स का कब्जा है। टाटा मोटर्स भारत में बिकने वाली कुल इलेक्ट्रिक कारों का अकेले 75 पर्सेंट से अधिक बिक्री करती है।
जबकि एमजी मोटर का भारतीय कार बाजार में लगभग 1 पर्सेंट मार्केट शेयर है। एमजी भारत में अपने 5 मॉडल को बेचती है। बता दें कि प्रति महीने एमजी भारत में लगभग 5,000 यूनिट कार की बिक्री करती है। इसमें इलेक्ट्रिक कार का हिस्सा कुल बिक्री का 10 से 20 पर्सेंट होता है।