हार्दिक पंड्या को कप्तान नहीं मान रहे MI के खिलाड़ी, इरफान पठान ने किया चौंकाने वाला दावा

कोलकाता नाइट राइडर्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2012 से जीत का इंतजार था. शुक्रवार को उसका ये इंतजार खत्म हुआ. टीम ने MI को 12 साल के बाद उसके घर पर 24 रनों से हरा दिया. वेंकटेश अय्यर, मनीष पांडे और मिचेल स्टार्क इस जीत के हीरो रहे.

एक वक्त 57 रन पर ही 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही KKR को वेंकटेश अय्यर और लंबे समय के वापसी कर रहे मनीष पांडे ने संभाला. दोनों की शानदार पार्टनरशिप की मदद से कोलकाता 169 रन बनाने में कामयाब रही. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम जवाब में 145 रन ही बना सकी. अब पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने मुंबई की इस हार के लिए हार्दिक पंड्या को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने पंड्या की कप्तानी को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं.

हार्दिक पर क्या बोले इरफान?

इरफान पठान ने पंड्या को कप्तानी सौंपे जाने के फैसले को फिर से गलत बताया. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में कप्तान एक अहम रोल निभाता है और पंड्या की कप्तानी में कई सारी दिक्कते हैं. उनके मुताबिक MI की टीम पेपर पर काफी मजबूत है लेकिन उसे ठीक से मैनेज नहीं किया जा रहा है. हार्दिक के फैसले किसी को समझ नहीं आ रहे हैं. इरफान ने कहा कि कोलकाता के 5 विकेट गिर चुके थे, फिर भी पार्ट टाइमर नमन धीर को लगातार 3 ओवर देना एक खराब फैसला था. इसके बाद ही KKR की पार्टनरशिप लगी और MI ने जल्दी ऑल आउट करने का मौका गंवा दिया. पठान के अनुसार नमन धीर की जगह पंड्या को अपने मुख्य गेंदबाजों को गेंद सौंपनी चाहिए थी.

 

 

इरफान पठान ने आगे कहा कि वो पहले से ही गलती करते आ रहे हैं. उनका मानना है कि पंड्या की कप्तानी में टीम एकजुट होकर नहीं खेल रही है, जो इस वक्त सबसे बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि कप्तान ऐसा होना चाहिए, जिसे सभी खिलाड़ी स्वीकार कर सकें और पंड्या के साथ ऐसा होता नहीं दिख रहा है. इसलिए IPL 2024 में टीम की हालत इतनी खराब है.

IPL 2024 में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई की टीम ने इस सीजन बेहद खराब प्रदर्शन किया है. टीम 11 में 8 मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. इसके अलावा वो खुद फॉर्म में नहीं दिखे हैं. पंड्या 11 पारी में केवल 197 रन ही बना सके हैं. गेंदबाजी में भी उनका दम नहीं दिखा है. उन्होंने इस सीजन केवल 8 विकेट ही चटकाए हैं, जबकि उन्हें 11 की इकोनॉमी से मार पड़ी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *