दुश्मन के राडार पर नहीं दिखेंगे China के फाइटर जेट, वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा डिवाइस

China के वैज्ञानिक और इंजीनियर ने ऐसा डिवाइस बनाया है, जिसकी वजह से उनका स्टेल्थ फाइटर जेट दुश्मन की राडार में दिखाई ही नहीं देगा. इस यंत्र का नाम है प्लाज्मा स्टेल्थ डिवाइस (Plasma Stealth Device). यह डिवाइस पूरे विमान को नहीं बल्कि कुछ खास यंत्रों को छिपा देगा, जिससे एयरक्राफ्ट की पहचान राडार पर हो ही नहीं पाएगी.

अभी तक मिलिट्री एयरक्राफ्ट में खास तरह के राडार-एबजॉर्बेंट कोटिंग और जियोमेट्रिक डिजाइन की वजह से दुश्मन की नजर से बचने की कोशिश करते थे. लेकिन चीन के इस नए प्लाज्मा स्टेल्थ डिवाइस से पूरा का पूरा जहाज ही दुश्मन के राडार में गायब हो जाएगा. जब दुश्मन विमान को पहचान ही नहीं पाएगा तो वह उसे रोक ही नहीं पाएगा.

दुश्मन का राडार आमतौर पर किसी भी फाइटर जेट को उसके कॉकपिट, राडार डोम और अन्य हिस्सों से पहचानता है. नया प्लाज्मा स्टेल्थ डिवाइस एक खास तरह की इलेक्ट्रॉन बीम फेकेंगी, इससे विमान के वो हिस्से ढंक जाएंगे, जो दुश्मन राडार में पहचान के लिए सेट किए गए हैं. फिर राडार पर बैठा ऑपरेटर समझ नहीं पाएगा कि यह किस तरह का विमान है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *