Microsoft से पूरी दुनिया का सिस्टम ठप, एयरलाइन, ATM, पुलिस, IT… सबके सर्वर में दिक्कत

Microsoft Office 365 Outage: माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर में दिक्कत आने से लगभग पूरी दुनिया का सिस्टम ठप हो गया है. भारत समेत अलग-अलग देशों में सरकार और कंपनियां इसकी सर्विस ठप होने से परेशानियों का सामने कर रहे हैं. सबसे ज्यादा असर एविएशन सेक्टर में देखा जा रहा है. एयरपोर्ट पर काम नहीं हो रहा है. एयरलाइंस कंपनियां ने फ्लाइट कैंसिल कर दी हैं. इसके अलावा लंदन स्टॉक एक्सचेंज समेत दुनिया भर के अलग-अलग सर्वर ठप हो गए हैं. आईटी सेक्टर की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.
माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने की वजह से यह घटना एक ग्लोबल आउटेज में तब्दील हो गई है. मतलब पूरी दुनिया की नेटवर्क सिस्टम बेहाल हो गया है. मगर यूके की रेल सेवाएं ठप हो गई हैं. कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के लैपटॉप ने काम करना बंद कर दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर माइक्रोसॉफ्ट में ऐसी क्या खामी आ गई जो पूरी दुनिया मुसीबत झेल रही है.
Crowdstrike ने बिगाड़ा Microsoft का खेल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Crowdstrike नामक अमेरिका बेस्ड साइबरसिक्योरिटी फर्म से जुड़े टेक्निकल इश्यू की वजह से शुक्रवार को दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट पर काम करने वाले लैपटॉप में गड़बड़ी आ गई.
ग्लोबल आउटेज की वजह से कंपनियों और सरकारी एजेंसियों के कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोगों ने जब लैपटॉप को रीस्टार्ट किया तो ब्लू स्क्रीन पर एरर मैसेज दिखने लगा. आउटेज ने टेलीकॉम प्रोवाइडर कंपनियों, मीडिया वेबसाइट्स को भी प्रभावित किया है.
क्राउडस्ट्राइक ने एक सॉफ्टवेयर को अपडेट किया है, इसे ही ग्लोबल आउटेज का कारण माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के नेशनल सिक्योरिटी को-ऑर्डिनेटर ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के टेक्निकल इश्यू की वजह से हुआ है.
Microsoft 365 ऐप्स और सर्विस ठप
माइक्रोसॉफ्ट के Microsoft 365 ऐप्स और सर्विस में खामी का पता चला है. इसके अलावा Microsoft Azure में भी दिक्कत सामने आने की खबर है. इस मामले में माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपना रुख साफ किया है. कंपनी ने जानकारी दी कि वो माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप्स और सर्विस में आई दिक्कत की जांच कर रही है.

Multiple services are continuing to see improvements in availability as our mitigation actions progress. More details can be found within the admin center under MO821132 and on
— Microsoft 365 Status (@MSFT365Status) July 19, 2024

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, कंपनी Microsoft 365 की सर्विस को ठीक करने के लिए लगातार सुधार कर रही है. कंपनी समस्या को कम करने के लिए कदम उठा रही है. हालांकि, कंपनी का कहना है कि Microsoft Azure पूरी तरह एक्टिव है, और ठीक काम कर रहा है. Azure में इस समय किसी खामी की पहचान नहीं हुई है.
Microsoft Azure का स्टेटस. (Microsoft)
Microsoft 365 के इन ऐप्स और सर्विस को इस्तेमाल करने में हो रही परेशानी
PowerBI: इस सर्विस के ठीक होने तक यूजर्स इसे केवल रीड-ओनली मोड में देख सकते हैं.
Microsoft Fabric: ठीक होने तक यह सर्विस भी यूजर्स के लिए रीड-ओनली मोड में रहेगी.
Microsoft Teams: यूजर्स मौजूदगी, ग्रुप चैट और यूजर्स रजिस्ट्रेशन समेत Microsoft Teams फंक्शन का फायदा उठाने में नाकाम हो सकते हैं.
Microsoft 365 Admin Center: एडमिन Microsoft 365 एडमिन सेंटर का इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना कर सकते हैं. अगर कोई इसे चलाता भी है तो कई एक्शन काम नहीं करेंगे.
Microsoft Purview: यूजर्स Microsoft Purview में प्रोसेस होने वाले इवेंट्स में देरी देखेंगे.
यह खबर अपडेट हो रही है…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *