Microsoft Global Outage Live Updates: माइक्रोसॉफ्ट में खराबी से त्राहिमाम, दुनियाभर की बैंक-एयरलाइंस सहित कई सेवाएं ठप
माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी के चलते भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में हड़कंप मच गया है. दुनियाभर के कई देशों में एयरलाइंस, अस्पताल, स्टॉक एक्सचेंज, रेल सेवा और ब्रॉडकास्ट सर्विस प्रभावित हुई है. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि उनके एक्सपर्ट्स तकनीकी खामी को दूर करने की कोशिश में जुटे हैं. कई टीमों को इसके लिए लगाया गया है. अमेरिका के यूनाइटेड, डेल्टा और अमेरिकन एयरलाइंस ने दुनियाभर में अपनी उड़ानों रोक दी हैं. ब्रिटेन में रेल सेवा ठप पड़ गई हैं. आईटी सिस्टम ठप होने की वजह से भारत समेत दुनियाभर के एयरपोर्ट पर चेक-इन में दिक्कत हो रही है. भारत में इंडिगो, स्पाइस जेट, एयर इंडिया, अकासा और विस्तारा एयरलाइंस पर इसका पड़ा है. इससे जुड़े सभी अपडेट्स के लिए पेज पर बने रहिए…