Microsoft Outage: क्या माइक्रोसॉफ्ट की इस गलती से थम गई पूरी दुनिया? सामने आया सच

Microsoft Outage Issue: 19 जलाई 2024 को माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में कुछ ऐसा हुआ जिससे पूरी दुनिया का सिस्टम चरमरा गया. अलग-अलग देशों में लैपटॉप बंद हो गए, फ्लाइट्स रद्द हो गईं, ट्रेन का मैनेजमेंट बिगड़ गया. पूरी दुनिया में अलग पहचान रखने वाली माइक्रोसॉफ्ट में ऐसी नौबत आ गई कि सिर्फ एक गलती से विंडोज ओएस ठप हो गया. आइए जानते हैं कि एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी CrowdStrike और Microsoft Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच ऐसा क्या हुआ जो एक तरह पूरी दुनिया थम गई.
19 जुलाई को माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए क्राउडस्ट्राइक ने ऐसी गलती की जिसका खामियाजा दुनिया भर के विंडोज ओएस यूजर्स को भुगतना पड़ा. सब सोच रहे थे कि माइक्रोसॉफ्ट ने ऐसी क्या गलती की जो इतने बड़े पैमाने पर सर्वर डाउन हुआ. ईटी की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि उस दिन माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में क्या गड़बड़ी हुई थी.
क्यों ठप हुआ माइक्रोसॉफ्ट?
माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप होने के पीछे कई टेक्निकल वजह रहीं. लेकिन एक बड़ी खामी जिसपर बहुत कम ध्यान दिया गया, उसने माइक्रोसॉफ्ट को बहुत ज्यादा प्रभावित किया. माइक्रोसॉफ्ट ने क्राउडस्ट्राइक डेवलपर्स को विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के ऐसे हिस्से में जाने की इजाजत दी जो इसका सबसे सेंसिटिव हिस्सा है. क्राउडस्ट्राइक ने जैसी ही इस हिस्से में एट्री मारी, पूरी दुनिया में विंडोज ठप हो गया.
कंप्यूटर को चलाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) की जरूरत होती है. यह इंसान और कंप्यूटर के बीच एक बांध का काम करता है, जिसके जरिए हम कंप्यूटर पर काम कर पाते हैं, या कंप्यूटर हमारे आदेशों को समझता है.
ये गड़बड़ी कर गई नुकसान
ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे अहम हिस्सा कर्नेल (Kernel) होता है. इसे आप ओएस का सीक्रेट पार्ट समझ सकते हैं. किसी भी सॉफ्टवेयर, प्रोग्राम या एप्लिकेशन को कर्नेल तक पहुंचने की यानी इसके एक्सेस की इजाजत नहीं होती है.
19 जुलाई को माइक्रोसॉफ्ट से संभवत यही गलती हुई. उसने क्राउडस्ट्राइक को कर्नेल का एक्सेस दे दिया. लेकिन क्राउडस्ट्राइक ने कर्नेल के साथ सही से काम नहीं कर पाया, और फिर वो हुआ जिसका असर 19 जुलाई को पूरी दुनिया ने देखा.
Kernel से बिगड़े हालात
क्राउडस्ट्राइक ने अपने एंटी वायरस Falcon Sensor के लिए विंडोज ओएस के कर्नेल का एक्सेस लिया था. यह बिलकुल ऐसा था जैसे आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम की मास्टर चाबी किसी देते हैं. क्राउडस्ट्राइक के पास विंडोज ओएस का फुल कंट्रोल आ गया, लेकिन चीजें वैसी नहीं हुईं जैसी होनी चाहिए थी.
कर्नेल में इस तरह की गड़बड़ी न हो इसलिए ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनियां डेवलपर्स को एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) उपलब्ध कराए जाते हैं. लेकिन यूरोपियन यूनियन के एक फैसले की वजह से माइक्रोसॉफ्ट को डेवलपर्स को कर्नेल का एक्सेस देना पड़ा. कर्नेल, ऑपरेटिंग सिस्टम का वो अहम हिस्सा है जो अलग-अलग एप्लिकेशन के बीच हार्डवेयर रिसोर्स शेयर करने के लिए जिम्मेदार है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *