आधी रात चेकआउट, लाल ट्रॉली बैग, 30 हजार वाली टैक्सी… सूचना ने कत्ल के सबूत मिटाने के बनाए थे फुलप्रूफ प्लान

कातिल मां सूचना सेठ की कहानी ने सबको दहला दिया है. हर कोई हैरान परेशान है कि आखिर एक मां अपने मासूम बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकती है? उस रोज़ यानी 7 जनवरी की रात साढ़े 12 बजे सूचना सेठ गोवा के ‘द सोल बनयान ग्रैंडे’ होटल से जिस इनोवा गाड़ी में अपने बेटे की लाश को बैग में रख कर बेंगलुरु के लिए निकली थी, उस इनोवा कार को ड्राइवर रॉयजॉन डिसूज़ा चला रहा था. ये वही ड्राइवर है जिसने सूचना को पुलिस थाने पहुंचाया. आइए जानते हैं, ड्राइवर रॉयजॉन डिसूज़ा के बयान पर आधारित एक लाश के सफर की ये पूरी कहानी.

रात करीब 11 बजे डिसूज़ा के पास आई थी कॉल 

वो सात जनवरी की रात थी. रॉयजॉन डिसूज़ा नॉर्थ गोवा के अंजुणा इलाके में अपने घर पर मौजूद था. डिसूज़ा पेशे से एक कैब ड्राइवर है. 7 जनवरी को संडे था. पर अमूमन डिसूज़ा संडे को अपने परिवार के साथ ही रहा करता था. उस रात करीब 11 बजे डिसूज़ा के मोबाइल पर एक फोन आता है. ये फोन होटल सोल बनयान ग्रैंडे के रिसेप्शन से था. डिसूज़ा इस नंबर को पहचानता था, क्योंकि वो कई बार इस होटल से गेस्ट को गोवा घुमाने के लिए ले जाया करता था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *