Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
कॉलेज की पढ़ाई के बाद किसी प्रोफेशनल डिग्री को करने के बाद पता ही नहीं चलता है कि सरकारी नौकरी की उम्र कब निकल गई है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार के तमाम विभागों में सरकारी नौकरी पाने की उम्र 30 साल है. जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी विभाग में नौकरी के लिए आवेदन करने की अधिकतम उम्र 30 से 35 साल है. लेकिन अब 40 से 45 साल से ऊपर वाले उम्मीदवार भी सरकार नौकरी का लाभ पा सकते हैं. दरअसल तेलंगाना सरकार ने आने वाले दिनों में नई भर्तियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में बदलाव किया है. राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने की अधिकतम उम्र 46 साल की दी है. ऐसे में अब तेलंगाना में भर्ती के लिए 40 से 46 साल वाले व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं.
तेलंगाना सरकार ने नई भर्ती में अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश का लाभ उन लोगों को मिलेगा, जो 40 की उम्र में भी सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं. सरकार ने निर्णय लिया गया है कि दो साल के समय के लिए समान सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सेवाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 44 साल से बढ़ाकर 46 साल तय की गई है.
बता दें कि इससे पहले तेलंगाना सरकार ने टीएसपीएससी में सीधी भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 10 साल बढ़ाकर 34 से 44 साल करने का आदेश जारी किया गया था. तेलंगाना राज्य सरकार का यह कदम बेहद सराहनीय है, इससे बेरोजगारी की समस्या को कम करने और युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिलने की संभावनाओं में बढ़ोतरी होगी.