Mini Cooler: किचन हो या दुकान, ये 2 हजार से कम वाले मिनी कूलर कर देंगे सब ठंडा

किचन हो या दुकान इस गर्मी में दोनों जगह पर देर तक रहना मुश्किल हो जाता है. अगर आप चाहें तो अपनी कुर्सी के पास अपना पर्सनल कूलर रख सकते हैं और हवा का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा किचने में काम करते टाइम केवल फेस के तरफ डायरेक्शन करके कूलर की ठंडी हवा में खाना पका सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इसमें आपको एयर मोड्स मिलते हैं जिन्हें आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. आप चाहें तो केवल अपने फेस पर हवा ले सकते हैं. यहां इनके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें.
The Black Kite Mini Air Cooling Fan
इस फैन में आपको स्पीड मोड सेट करने के साथ एयर फ्लो सेट करने का भी मैका मिलता है. USB चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला ये फैन 1- से 3 घंटे तक बिना किसी रुकावट के चल सकता है. इसके बाद आप इसे दोबारा चार्ज कर सकते हैं और ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं. इसमें आपको रात के लिए एलईडी लाइट भी मिलती हैं जिससे कि आपको कमरे में सोते टाइम कोई दूसरी लाइट नहीं जलानी पड़ेगी. ये कूलर आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1,499 रुपये में मिल रहा है.
WEADFAXX MiNi Cooler
इस मिनी कूलर को आप अपने घर, ऑफिस, किचन और दुकान सब जगह रख कर इस्तेमाल करव सकते हैं. यही नहीं इसे आप स्टडी टेबल पर भी रख सकते हैं. ये कूलर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. ये घर में रखने के लिए ज्यादा स्पेस भी नहीं मांगता है. इस कूलर को भी आप अमेजन से 76 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,199 रुपये में खरीद सकते हैं.
LUBELA MiNi Cooler
ये मिलनी कूलर वैसे तो 3,899 रुपये का है लेकिन आप इसे 67 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,298 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कूलर में आप आइस भी डाल सकते हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक ये ज्यादा बिजली कंज्यूम नहीं करता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *