Mini Projector: दीवारों पर हजारों रुपये का TV नहीं, प्रोजेक्टर देंगे मूवी हॉल जैसा एक्सपीरियंस
आजकल हर कोई अपनी लाइफ में बिजी है, ऐसे में मूवी हॉल जाने तक का भी टाइम निकाल पाना मुश्किल लगता है. इन दिनों गर्मी इतनी है कि आप बाहर निकलने भी हिम्मत नहीं कर पा रहे. इसलिए यहां हम आपको घर बैठे इंटरटेनमेंट का तरीका बता रहे हैं. इन प्रोजक्टर के जरिए आप घर पर ही मूवी हॉल का एक्सपीरियंस ले सकेंगे. इसके लिए आपको मूवी की टिकट पर भी पैसे वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
UNIY UY40|Portable LED Projector
वैसे इस मिनी प्रोजेक्टर की ओरिजनल कीमत 8,000 रुपये है लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 49 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 4,114 रुपये में खरीद सकते हैं. ये प्रोजेक्टर 4K TV Stick, HDMI ,PC और USB के साथ कंपेटेबल है. प्लेटफॉर्म इस एक साल की वारंटी भी ऑफर कर रहा है.
1Goal Projector
होम थिएटर एलईडी प्रोजक्टर रिमोट के साथ आता है. इस कॉम्पेक्ट प्रोजेक्टर की ओरिजनल कीमत 9,999 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 75 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आप चाहें तो मीशो से भी खरीद सकते हैं यहां आपको ये 2,294 रुपये में मिल रहा है.
SUPER TOY Mini Projector
मिनी प्रोजेक्टर आपको 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,999 रुपये में मिल रहा है. ये मिनी प्रोजेक्टर स्मार्टफोन टैबलेट, और लैपटॉप के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. इसे आप अपने साथ कहीं भी कैरी के करके लेकर जा सकते हैं.
UNIGEN UNIPLAY 100
11,999 रुपये में आने वाला ये मिनी प्रोजेक्टर आपको अमेजन पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 5,999 रुपये में मिल रहा है. इस प्रोजेक्टर में आपको 1024 x 600 का डिस्प्ले रिजॉल्यूशन मिल रहा है. इस प्रोजेक्टर को भी आप अपने लैपटॉप, टैब, स्मार्टफोन आदि से कनेक्ट कर सकते हैं.
इन मिनी प्रोजेक्टर के अलावा भी आपको कई मिनी प्रोजेक्टर मिल रहे हैं. इन्हें आप ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन-फ्लिपकार्ट और मीशो आदि से खरीद सकते हैं.