मीरा रोड से राम मंदिर के लिए पैदल चली भक्तों की टोली, 49 दिन बाद पहुंची अयोध्या, रामलला को चढ़ाया धनुष-बाण
मीरा रोड में पिछले सप्ताह हुई हिंसा (Mira Road Violence) के बीच यहां के लोग अयोध्या में राम नाम की अलख जगा रहे हैं। भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में भगवान रामललाा के दर्शन के लिए मीरा-भाईंदर से गया दल अयोध्या पहुंच गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रामभक्तों के इस दल को रवाना किया था। जो कि आखिरकार 49 दिनों की पैदल यात्रा करने के बाद अयोध्या पहुंचा। वहां सभी रामलला का दर्शन कर भाव-विभोर हो गए। दरअसल मीरा-भाईंदर से 10 दिसंबर को सैकड़ों रामभक्तों का यह दल अयोध्या के लिए पैदल चला था। इस दल ने अपने साथ ले गए धनुष-बाण को राम मंदिर में भेंट कर दिया ।
कड़ाके की ठंड में तय किया सफर
रामभक्तों के दल के साथ समन्वय कर रहे रामभुवन शर्मा और पैदल यात्रा के संयोजक अंकित मिश्रा ने बताया कि पहले उनका लक्ष्य 47 दिनों में अयोध्या पहुंचने का था, लेकिन वे 49 दिनों में अयोध्या पहुंच सके। उन्होंने कहा कि इस दौरान कड़ाके की ठंड और कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद रामभक्ति ने उन सभी में हौसला बनाए रखा। रोजाना उनका दल 25-30 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहा था।
रामलला को किया ‘धनुष-बाण’ भेंट
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रामभक्तों को रामलला को भेंट के लिए एक ‘धनुष-बाण’ दिया था। रामभुवन शर्मा बताते हैं कि इस धनुष-बाण को मंदिर के व्यवस्थापकों को सौंप दिया गया।