Mirzapur 3: कालीन भैया का षडयंत्र, ‘मिर्जापुर’ में शरद शुक्ला की नहीं हुई मौत

Mirzapur 4 Fans Theories: ‘स्वर्ग तो तुम्हें मिल नहीं रहा और अब धरती भी जाएगी हाथ से..’ ये लाइन है शरद शुक्ला की, जोकि ‘मिर्जापुर 3’ में गद्दी के दावेदार रहे. सीरीज में वो ये लाइन गुड्डू पंडित से कहते हैं. हालांकि, गुड्डू पंडित के साथ आगे क्या होगा ये तो पता नहीं, लेकिन कालीन भैया ने शरद को स्वर्ग जरूर पहुंचा दिया. तीसरे सीजन के आखिरी एपिसोड में शरद शुक्ला के कैरेक्टर का खात्मा हो जाता है. तीसरे सीजन के खत्म होते ही चौथे सीजन की चर्चा होनी शुरू हो गई है. लोगों ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि चौथे सीजन में क्या-क्या हो सकता है. आसान भाषा में कहें तो ‘मिर्जापुर 4’ को लेकर अलग-अलग फैन्स थ्योरिज चलने लगी हैं. कुछ थ्योरीज स्टाकास्ट तक भी पहुंच रही हैं. अब शरद का किरदार निभाले वाले एक्टर ने एक सबसे दिलचस्प थ्योरी पर बात की है.
इस सीरीज में शरद का किरदार एक्टर अंजुम शर्मा ने निभाया है. एंटरटेनमेंट लाइव को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि सीजन 4 को लेकर उन तक किस-किस तरह की थ्योरी पहुंच रही हैं. इस पर उन्होंने कहा, “एक तो अभी फिलहाल सबसे बड़ी थ्योरी यही चल रही है कि शरद गए नहीं हैं, वो हैं. ये एक षडयंत्र है कालीन भैया और शरद के बीच.” उन्होंने कहा कि ऐसी बातें भी हो रही हैं, ‘गोली कहां लगी है, कालीन भैया ने ऐसी जगह गोली मारी है कि वो घायल तो हो जाएं, लेकिन बच जाएं.’
अंजुम ने ये भी कहा कि लोग तो ऐसी भी बातें कर रहे हैं कि आखिर में जो कालीन भैया लुक दे रहे हैं, उसका मतलब जरूर कुछ है और कालीन भैया पुलिस वालों की भी बंदूक नीचे करवा देत हैं. वो ऐसा क्यों करवाते हैं. इसके पीछे कुछ है. बहरहाल, अब इन फैन्स थ्योरीज में कितनी सच्चाई है? क्या सच में ऐसा हो सकता है? इस तरह के तमाम सवालों के जवाब सीजन 4 में ही मिलेंगे.

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

मुन्ना भैया के रोल के लिए दिया था ऑडिशन
‘मिर्जापुर’ में अंजुम शर्मा की एंट्री पहले सीजन में हुई थी. हालांकि, उस सीजन में उनका काफी छोटा रोल था. लेकिन, दूसरे सीजन में उनके किरदार को बड़ा बनाया गया और तीसरे सीजन में तो वो गद्दी के दावेदार बन गए. इससे पहले एक दूसरे इंटरव्यू में अंजुम ने अपनी कास्टिंग पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि जब उन्हें पता चला था कि ऐसी कोई सीरीज बन रही है तो उन्होंने मुन्ना के रोल के लिए ऑडिशन दिया था. हालांकि, उस किरदार के लिए जिस ऑरा की जरूरत थी वो उनमें नहीं थी. उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो खुद भी सिलेक्टर होते तो वो खुद को रिजेक्ट कर देते है.
इस रोल के लिए भी दिया था ऑडिशन
उन्होंने ये भी बताया था कि पहले सीजन के 5वें-6ठे एपिसोड में एक पुलिस वाले की एंट्री होती है, उन्होंने उस रोल के लिए भी ट्राई किया था, लेकिन उस रोल करने के लिए उम्रदराज एक्टर की तलाश थी, इसलिए मामला जमा नहीं. बाद में मेकर्स ने उन्हें शरद का किरदार ऑफर किया और वो इस रोल को करने को राजी हो गए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *