Mirzapur 3 के Bonus Episode ने गुड्डू भैया के इन 3 झूठ से उठा दिया पर्दा

अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ मिर्जापुर 3 का कई सालों से इंतज़ार हो रहा था. इस सीरीज़ के पहले दो सीजन ने अपने फैंस की एक सेना तैयार कर ली थी. दोनों ही सीजन हिट रहे थे. ऐसे में तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार हुआ. पर जब सीरीज़ का तीसरा सीजन जुलाई में रिलीज़ किया गया तो फैंस को बड़ा झटका लगा. सोशल मीडिया पर लोग निराश हो गए. सीरीज़ बेदम लगी तो लोगों को मुन्ना भैया की याद सताने लगी. इस बीच मेकर्स ने गुड्डू भैया के ज़रिए ऐलान करवाया कि अगस्त के आखिर में मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड रिलीज़ किया जाएगा.
गुड्डू भैया के भौकाली अवतार में अली फजल ने एक वीडियो शेयर किया. उस वीडियो में अली ने बताया कि अगस्त के महीने में मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड आने वाला है. इस वीडियो को जिस तरह से पेश किया गया, तमाम फैंस को लगने लगा कि सीरीज़ में मेकर्स मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा की वापसी कराने जा रहे हैं. फैंस नई नई थ्योरी गढ़ने लगे. गुड्डू के वादों और दावों से लगभग ये तय लग रहा था कि मुन्ना तो वापस आ रहा है. पर जब सीरीज़ का बोनस एपिसोड आया तो गुड्डू भैया के सारी बातें धोखा साबित हुईं.
गुड्डू भैया ने क्या कहा था?
पिछले महीने चार अगस्त को शेयर किए गए वीडियो में गुड्डू भैया ने कबा था, “क्या घूर रहे हो बेप्राइम वीडियो के दफ्तर से आ रहे हैं. एक-एक की गुद्दी लाल कर के सीजन 3 के डिलिटेड सीन निकलवाने गए थे. अब इतना कैलरी बर्न हुआ है हमारा, तो प्रोटीन इनटेक तुम्हारे पिता जी थोड़ी पूरी करेंगे. पैनी नज़र रखना इस बोनस एपिसोड के लिए प्राइम वीडियो पर. देखोगे, तो भौकाल मच जाएगा तुम्हारी जिंदगी में एक दम. होश उड़ जाएंगे. गारंटी दे रहे हैं. और एक बहुत ही चर्चित लौंडा भी इन्वॉल्व (शामिल) है इसमें. हमीं उसे मौत की घाट उतारे थे, अर्थात डिलीट मारे थे. पर बहुत, जलवा है उसका. वापस आना चाह रहे हैं. देखिए मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड. आ रहा है इस महीने प्राइम वीडिय पर, मज़ा आने वाला है.”

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

पहले एक बात साफ कर देते हैं. अली फजल ने साफ-साफ और सीधा-सीधा बोनस एपिसोड के अनाउंसमेंट वीडियो में ये नहीं कहा कि मुन्ना भैया की सीरीज में वापसी हो रही है. पर ये भी साफ था कि उनका इशारा सीधा-सीधा मुन्ना की तरफ ही था. उन्होंने चर्चित और भैकाली लौंडे की बात की थी. वो चर्चित और भौकाला लड़का यानी मुन्ना बोनस एपिसोड में दिखा तो जरूर, लेकिन डिलेटेड सीन के बारे में नेरेशन तक ही रह गया. सीरीज में एंट्री की उम्मीद धरी की धरी रह गई.
गुड्डू भैया ने बोले ये तीन झूठ!
बोनस एपिसोड के अनाउंसमेंट वीडियो में अली फजल ने कई बातें कहीं. उन्होंने कहा था, “पैनी नज़र रखना इस बोनस एपिसोड के लिए प्राइम वीडियो पर. देखोगे, तो भौकाल मच जाएगा तुम्हारी जिंदगी में एक दम.” मुन्ना की वापसी तो नहीं ही हुई, साथ ही बोनस एपिसोड में ऐसा कुछ भी नहीं था, जिससे भौकाल मचे. सामान्य सीन थे. कोई सस्पेंस नहीं था और न ही कोई ऐसा सीन था, जिससे चौथे सीजन पर कोई असर पड़ेगा.
दूसरा झूठ ये कि गुड्डू भैया ने कहा था कि बोनस एपिसोड देखकर होश उड़ जाएंगे. उन्होंने होश उड़ने की गारंटी तक दे डाली थी. अब ये फैंस ही जानते हैं कि बोनस एपिसोड में होश उड़ाने वाली कौन सी बात थी. और तीसरा तो सबसे बड़ा वाला झूठ निकला. वीडियो में गुड्डू भैया ने कहा था, “और एक बहुत ही चर्चित लौंडा भी इन्वॉल्व (शामिल) है इसमें. हमीं उसे मौत की घाट उतारे थे, अर्थात डिलीट मारे थे. पर बहुत, जलवा है उसका. वापस आना चाह रहे हैं.” गुड्डू भैया इशारों में मुन्ना भैया की बात कर रहे थे. पर मुन्ना भैया सीरीज़ के बोनस एपिसोड में तो नज़र नहीं आए. वो नेरेशन कर रहे थे, यानी उनकी वापसी का कोई रास्ता नहीं खोला गया. ऐसे में बोनस एपिसोड देखने वाले जबरा फैंस को मिला तो बस धोखा ही.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *