Mirzapur 3 जैसी 5 धांसू वेब सीरीज, जिन्हें देख दिमाग भन्ना जाएगा!

Mirzapur का तीसरा सीजन 5 जुलाई को आया और लोगों का लंबे समय का इंतजार खत्म हो गया. आज हम आपको 5 ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो क्राइम-ड्रामा में ‘मिर्जापुर’ से किसी मामले में उन्नीस नहीं हैं. इनमें कुछ फ़ीमेल सेन्ट्रिक वेब सीरीज भए हैं. ये आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल जाएगी.
1. पाताल लोक
कहां देखें: प्राइम वीडियो
अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय के डायरेक्शन में बनी ‘पाताल लोक’ एक पुलिस ऑफिसर की स्टोरी है, जिसे एक पत्रकार की हत्या का मामला सौंपा जाता है. चार आरोपियों को पकड़ने के लिए वो उनका पीछा करता है और ‘पाताल लोक’ में पहुंच जाता है. पुलिस ऑफिसर के रोल में जयदीप अहलावत है. सीरीज में खूब सस्पेंस हैं. इसमें न सिर्फ ‘पाताल लोक’ बल्कि, स्वर्ग लोक और धरती लोक को भी दिखाया है. इसमें स्वास्तिका मुखर्जी, निहारिका दत्त और इश्वाक सिंह जैसे कई एक्टर नजर आए थे.
2. रंगबाज
कहां देखें: ZEE5
रंगबाज़ में गोरखपुर के एक 25 साल के सिंपल से लड़के की स्टोरी है. जो भ्रष्ट नेताओं और बिजनेसमैन के लिए काम करने वाले देश के सबसे खूंखार गैंगस्टरों में से एक बन जाता है. इसमें साकिब सलीम, तिग्मांशु धूलिया जैसे एक्टर्स लीड रोल्स में थे. इस वेब सीरीज को भव धूलिया ने डायरेक्ट किया है.
3. सास बहू फ्लेमिंगो
कहां देखें: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
इस क्राइम सीरीज में सास बाकी सास और बहू बाकी बहुओं जैसी नहीं हैं. क्योंकि इसकी स्टोरी कुछ अलग है. इसमें राजस्थान के रेतीले इलाके में दबंग सावित्री यानी डिंपल कपाड़िया अपनी पुरानी हवेली में महिलाओं के लिए एनजीओ जैसी संस्था रानी क्वापरेटिव चलाती है. लेकिन ये सिर्फ दिखाने के लिए है. असल में इसके पीछे वो कोकेन का कारोबार करती है और इसमें उसकी बहुएं अंगिरा धर और ईशा तलवार साथ देती हैं.
4. सेक्रेड गेम्स
कहां देखें: नेटफ्लिक्स
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की ‘सेक्रेड गेम्स’ में एक पुलिस ऑफिसर, जिसका नाम सरताज है. उसे एक गैंग के सरगना गणेश गायतोंडे के ठिकाने के बारे में एक सीक्रेट जानकारी मिलती है, वो मुंबई में उसका पीछा करना शुरू कर देता है, जो एक खतरनाक खेल बन जाता है. इसे अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और नीरज घेवान ने डायरेक्ट किया है.
5. आर्या
कहां देखें: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
सुष्मिता सेन ने इस सीरीज से लंबे समय के बाद वापसी की थी. इसमें वो एक ऐसे कारोबार को संभालती हैं, जिससे वो पहले दूर भागती थीं. ये कारोबार है अफीम और ड्रग्स का, जिसमें पड़ने के बाद आर्या यानी सुष्मिता इसमें सबसे टॉप पर जाना चाहती हैं और अपनी फैमिली को बचाना चाहती हैं. इसके 3 सीजन आ चुके हैं. राम माधवानी, संदीप मोदी और विनोद राव ने इसके अलग-अलग सीजन डायरेक्ट किए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *