Mirzapur 3 Bonus Episode: गुड्डू पंडित की लगाई आग बुझाने आ गए हैं मुन्ना भैया, 24 घंटे में मचने वाला है बवाल, सबकुछ फायर होगा
Mirzapur 3 Bonus Episode: जिस घड़ी का ‘मिर्जापुर’ के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो आ गई है. अब मौज होने वाली है. यह ऐसी खुशखबरी है, जिसे सुनने के बाद आप भी खुशी से उछल पड़ेंगे. पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का सीजन 3 जुलाई 5 को आया था. इस सीजन में टोटल 10 एपिसोड थे. इस सीजन को देखने के बाद से ही फैन्स चौथे सीजन का इंतजार करने लगे. पर एक दिन अचानक गुड्डू भैया यानी अली फजल आ गए. उन्होंने अपने चाहने वालों को गजब का सरप्राइज दिया. उन्होंने बताया कि तीसरे सीजन का 11वां एपिसोड आएगा. इसे बोनस एपिसोड का नाम दिया गया. यह बात है 4 अगस्त की, जब प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था. इसमें गुड्डू पंडित ने कहा: बोनस एपिसोड पर पैनी नजर रखना. इस एपिसोड में एक चर्चित लड़का लौट रहा है, जिसे उन्होंने मौत के घाट उतारा था. इसे सुनने के बाद फैन्स समझ गए थे कि मुन्ना भैया वापस लौट रहे हैं. तीसरे सीजन में फैन्स उन्हें काफी मिस भी कर रहे थे.
इस बोनस एपिसोड का इंतजार खत्म हो चुका है. हाल ही में एक प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है कि बवाल होने वाला है, क्योंकि बोनस एपिसोड आ रहा है. इस प्रोमो की शुरुआत होती है एक आवाज के साथ, वो कहते हैं हम क्या गए पूरा बवाल मच गया. इसके बाद क्लिप में मुन्ना भैया का फेस रिवील किया जाता है.
View this post on Instagram
A post shared by prime video IN (@primevideoin)
क्लिप में मुन्ना भैया कहते नजर आए: हम क्या गए पूरा बवाल मच गया. सुना है हमारे लॉयल फैन्स खूब मिस किए हमको. सीजन 3 में कुछ चीजें मिस किए आप वो हम खोज के ले आए हैं. जस्ट फॉर यू मुन्ना त्रिपाठी के सौजन्य से, क्योंकि हम करते पहले हैं सोचते बाद में हैं. इसके साथ ही सामने आती है बोनस एपिसोड की डेट, जो है- 30 अगस्त. जी हां कुछ ही घंटे में प्राइम वीडियो पर बोनस रिलीज कर दिया जाएगा.
‘मिर्जापुर’ के लिए वापस लौटे मुन्ना भैया?
इस प्रोमो में देखा गया मुन्ना भैया जिस कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. वो उनके पिता कालीन भैया की कुर्सी है. इसी के लिए तो लड़ाई लड़ी जा रही है. 10 एपिसोड में गुड्डू पंडित के अलावा हर किसी ने अपने-अपने तरीके से इस पाने की पूरी कोशिश की. क्योंकि मुन्ना भैया तो थे नहीं. दूसरे सीजन के साथ ही उनका रोल खत्म कर दिया गया था. गुड्डू भैया ने ही उन्हें मिर्जापुर से डिलीट किया था. पर तीसरा सीजन देखने के बाद मेकर्स को खूब ट्रोल किया गया. मुन्ना भैया को वापस लाने की मांग उठी. यहां तक की जब बोनस एपिसोड का ऐलान किया गया था, तो लोगों ने कह दिया कि जो 10 एपिसोड में नहीं कर पाए, वो एक बोनस एपिसोड में कैसे होगा?
मुन्ना भैया के लौटने की खबर तो पहले ही फैल चुकी थी, जब गुड्डू पंडित ने बोनस एपिसोड का हिंट दिया था. अब प्रोमो देखने के बाद लोगों ने कहा कि: मुन्ना भैया आए नहीं लाए गए हैं सीजन 3 फ्लॉप होने के बाद. वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि: मुन्ना भैया तो पहले ही बोल चुके थे हम अमर हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह इस साल का सबसे बड़ा कमबैक होगा.