Mission Impossibe Review: इस OTT प्लेटफार्म पर देखें Tom Cruise का एक और इम्पोसिबल मिशन, पढ़ें MI-7 का पूरा रिव्यू
किसी फिल्म की सफलता का राज इस बात पर निर्भर करता है कि वह आपको कितनी देर तक अपनी सीट से चिपकाए रखती है। टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन’ इस बात पर खरी उतरती है।
जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर माहौल बन गया। यह फिल्म साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई। अब आप सोच रहे होंगे कि यह फिल्म तो जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी, अब हम इसके बारे में क्यों बात कर रहे हैं। दरअसल ‘मिशन इम्पॉसिबल-डेड रेकनिंग पार्ट वन’ आज अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो गया है। फिल्म की कहानी से लेकर स्टंट और एक्शन सीन दर्शकों को अपनी सीट पर रुकने पर मजबूर कर देते हैं।
क्या है फिल्म की कहानी?
मिशन इम्पॉसिबल सीरीज में टॉम क्रूज कई समस्याओं का समाधान करते नजर आए हैं. इस बार उनकी लड़ाई किसी ऐसी चीज़ से है जो अदृश्य है. फिल्म की शुरुआत समुद्र में एक जहाज से होती है. इस जहाज में एक चाबी है जिसके पीछे सारी मुसीबतें शुरू होने वाली हैं. अब इस चाबी को ढूंढने निकले हैं हमारे हीरो एथन हंट यानी टॉम क्रूज. एथन हंट इस असंभव मिशन बल का हिस्सा है। अब उन्हें चाबी ढूंढने का काम दिया गया है, हालांकि चाबी किसलिए है और क्या करेगी और क्या नहीं, यह कोई नहीं जानता। इस फिल्म में बने एथन और दुश्मनों को एंटिटीज नाम दिया गया है। अब चाबी की तलाश में नायक और उसकी टीम को इकाई और उससे जुड़े लोगों का सामना करना होगा। इस फिल्म में एथन हंट का साथ उनके दोस्त बेनजी और लूथर दे रहे हैं। इस फिल्म में आपको एल्सा और एथन के बीच रोमांस भी देखने को मिलेगा. फिल्म में आपको एक बार फिर व्हाइट विडो भी देखने को मिलेगी।