IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टॉर्क के पास है 3 लग्जरी कारें, जानें किसकी कितनी प्राइस
IPL 2024 Most Expensive Player Mitchell Starc Car Collection: इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (आईपीएल-2024) के लिए क्रिकेटरों की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के पेसर बॉलर मिचेल स्टॉर्क सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. आईपीएल के 17वें सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर (केकेआर) ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टॉर्क को सबसे अधिक कीमत 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस खिलाड़ी की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी. इस क्रिकेटर के कार कलेक्शन में कुल तीन कारें शामिल हैं. आइए, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की कारों के बारे में जानते हैं.
लैम्बॉर्गिनी ह्यूराकेन ईवीओ स्पाइराइडर
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टॉक के कार कलेक्शन में पहले नंबर पर लैम्बॉर्गिनी ह्यूराकेन ईवीओ स्पाइराइडर लग्जरी कार है. भारत के एक्स-शोरूम में इस कार की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है. इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 5204 सीसी का इंजन दिया गया है. यह 5204 सीसी इंजन में 630.3 बीएचपी पर 8000 आरपीएम की पावर और 600एनएम पर 6500 आरपीएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस कार में अरंसियो बोरेलिस, बिआन्को मोनोसेरस, मरून आपुस, रोस्सो मार्स, वर्दे मंटिस, मैरोन अलकेस्टिस, ब्लू ग्रिफो, ब्लू सेफस, वर्डे स्कैंडल और बिआन्को इकारस समेत 19 कलर का ऑप्शन दिया गया है.
जगुआर एफ-टाइप कूपे
आईपीएल-2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टॉर्क के कार कलेक्शन में दूसरे नंबर पर जगुआर एफ-टाइप कूपे कार का नाम आता है. भारत के एक्स-शोरूम में इस कार की कीमत करीब 98.13 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 1.53 करोड़ रुपये तक जाती है. यह 2 सीटर कार है, जिसमें केवल दो ही लोग बैठकर सफर कर सकते हैं. जगुआर एफ-टाइप में दो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं, जिसमें 1997 सीसी और 5000 सीसी का ऑप्शन दिया गया है. इसमें इन दोनों ही इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. बाजार में जगुआर एफ टाइप का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5 से है.