Mitchell Starc Video: मिचेल स्टार्क ने फेंकी टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक गेंद, अभिषेक शर्मा को हवा तक नहीं लगी, हो गए बोल्ड

आईपीएल 2024 के फाइनल में मिचेल स्टार्क ने कुछ ऐसा कर दिया कि दुनिया देखती रह गई. अपने पहली ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने एक जादुई गेंद फेंकी जिसे टूर्नामेंट की बेस्ट बॉल माना जा सकता है. स्टार्क की इस गेंद का सामना अभिषेक शर्मा ने किया और उनका खेल उसी वक्त खत्म हो गया. आइए अब आपको बताते हैं कि मिचेल स्टार्क की वो गेंद कैसी थी और आखिर क्यों अभिषेक शर्मा उसे खेल ना सके. मिचेल स्टार्क अपने पहले ही ओवर में गेंद को स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं. उनकी गेंद काफी तेज रफ्तार के साथ अंदर आती है और आईपीएल फाइनल में भी उन्होंने यही किया. अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टार्क ने गेंद मिडिल स्टंप की ओर फेंकी जिसे अभिषेक शर्मा ने आराम से खेलने की कोशिश की लेकिन उनका ऑफ स्टंप उड़ गया. स्टार्क की गेंद काफी ज्यादा स्विंग हुई जिसका अभिषेक को पता तक नहीं चला.
स्टार्क में है दम
मिचेल स्टार्क टूर्नामेंट के पहले हाफ में काफी ज्यादा संघर्ष करते नजर आ रहे थे. उनकी गेंद ना स्विंग हो रही थी और ना ही उनकी लेंग्थ सही थी. लेकिन इस खिलाड़ी ने दूसरे हाफ में गजब वापसी की. खासतौर पर पहले क्वालिफायर और अब फाइनल में उनकी गेंदबाजी अलग लेवल पर नजर आ रही है. पहले क्वालिफायर में हैदराबाद के खिलाफ ही स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किए थे और वो प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. उस मुकाबले में स्टार्क ने हेड को पहली गेंद पर आउट कर दिया था.

AN ABSOLUTE RIPPER!
As spectacular as it gets from Mitchell Starc
He gets the in-form Abhishek Sharma early
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia #TATAIPL | #KKRvSRH | #Final | #TheFinalCall pic.twitter.com/K5w9WIywuR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024

हैदराबाद का बंटाधार
आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया. अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद अगले ओवर में ट्रेविस हेड भी आउट हो गए. उनका विकेट वैभव अरोड़ा ने लिया, वो फिर खाता नहीं खोल पाए. इसके बाद राहुल त्रिपाठी 9 रन बनाकर आउट हुए और उनका शिकार भी स्टार्क ने ही किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *