अस्पताल में भर्ती मिथुन चक्रवर्ती को पीएम मोदी ने क्यों लगाई डांट? बाहर आकर एक्टर ने किया खुलासा
अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्होंने कहा है कि मैं बिल्कुल ठीक हूं. सीने में तेज़ दर्द की शिकायत के बाद 10 फरवरी को उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मिथुन ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बताया कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हाल चाल लिया था और उन्हें डांट भी लगाई थी.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मिथुन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें फोन किया था और सेहत का खयाल नहीं रखने के लिए डांट भी लगाई. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोई दिक्कत नहीं है और वो बिल्कुल ठीक हैं. मिथुन ने कहा कि मुझे अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि शायद वो कल से ही फिल्मों की शूटिंग करना शुरू कर देंगे.
अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया था कि एमआरआई समेत उनकी कई जांच की गई. जांच में पता चला कि उन्हें (सेरेब्रल वैस्कुलर एक्सीडेंट) ब्रेन स्ट्रोक का हल्का अटैक आया था. अस्पताल से छुट्टी देने से पहले भी डॉक्टरों ने उनकी सेहत की अच्छे से जांच पड़ताल की.
मिथुन को मिलेगा पद्म भूषण
हाल ही में केंद्र सरकार ने मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण अवॉर्ड देने का एलान किया है. बता दें कि करीब 350 फिल्मों में काम कर चुके मिथुन चक्रवर्ती ने 7 मार्च 2021 को पीएम मोदी की मौजदगी में कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था. सोमवार सुबह में ही बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने अस्पताल में मिथुन से मुलाकात की थी.
इससे पहले रविवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष डॉक्टर सुकांता मजुमदार ने भी अस्पताल जाकर मिथुन चक्रवर्ती का हाल चाल जाना था. उन्होंने अस्पताल से मिथुन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. तस्वीर में मिथुन अस्पताल के बेड पर लेटे दिखाई दिए थे.