इस्केमिक स्ट्रोक से जूझ रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती, डॉक्टर से जानें इस बीमारी के लक्षण

फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों हॉस्पिटल में एडमिट है। 10 फरवरी को मिथुन चक्रवर्ती को सीने में दर्द महसूस होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल मिथुन चक्रवर्ती की हालत स्थिर बताई जा रही है।

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा मिथुन चक्रवर्ती का एक वीडियो भी शेयर किया गया है। इस वीडियो में डॉक्टर एक्टर से कह रहे हैं कि वो अब ठीक है। सैलाइन चल रहा है। खूब पानी पीते रहिए। मिथुन दा के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके फैंस एक्टर के ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती को इस्केमिक स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक्टर में इस्केमिक स्ट्रोक से डायग्नोस्टिक होने के बाद लोग इस बीमारी के बारे में जानना चाहते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको इस्केमिक स्ट्रोक और इसके लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की डायरेक्टर और न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सोनिया लाल गुप्ता से बातचीत की।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *