मित्तल, टाटा और अंबानी हुए कंगाल, बैंकों की इस तिकड़ी ने किया कमाल
बीते सप्ताह देश तीन बड़े की तिकड़ी ने कमाल करते हुए अपनी हैसियत में हजारों करोड़ रुपए जोड़ लिए. जबकि इसी दौरान मुकेश अंबानी, सुनील मित्तल और रतन टाटा की कंपनियों को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा. रिपोर्ट के अनुसार देश की टॉप टेन 10 कंपनियों में से 6 कंपनियों की बाजार हैसियत में 71 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा. जबकि चार कंपनियों के शेयरों में इजाफा होने की वजह से बाजाार हैसियत में 62 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला. वैसे पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 831.15 अंक या 1.16 प्रतिशत चढ़ा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बीते सप्ताह में किस कंपनी को कितना फायदा और किस कंपनी को कितना नुकसान उठाना पड़ा है.
किन कंपनियों को कितना नुकसान
देश की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 71,414.03 करोड़ रुपए की गिरावट आई.
सबसे अधिक नुकसान में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) रही. एलआईसी का एमकैप 26,217.12 करोड़ रुपए गिरकर 6,57,420.26 करोड़ रुपए रह गया.
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 18,762.61 करोड़ रुपए घटकर 14,93,980.70 करोड़ रुपए पर आ गया.
वहीं दूसरी ओर देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनी आईटीसी की बाजार हैसियत 13,539.84 करोड़ रुपए घटकर 5,05,092.18 करोड़ रुपए रह गई.