विधायक गणपत गायकवाड के बेटे वैभव के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर सकती है ठाणे पुलिस, जानें पूरा मामला
ठाणे पुलिस आयुक्तालय के हिल लाइन पुलिस स्टेशन के भीतर हुए गोलीकांड में पुलिस विधायक गणपत गायकवाड के बेटे वैभव के साथ उसके फरार दोस्त नागेश बडेराव की खोज में लगी है। मामले की जांच एसआईटी कर रही है। पुलिस की विभिन्न 6 टीमें जांच में और फरार आरोपियों की खोज में लगी हैं। आशंका है कि वैभव और नागेश दोनों या देश से बाहर निकल गए हैं और नहीं तो देश से बाहर जा सकते हैं। ऐसे में ठाणे पुलिस दोनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर सकती है।
बीजेपी समर्थित विधायक गणपत गायकवाड और सीएम एकनाथ शिंदे के सांसद पुत्र श्रीकांत शिंदे के करीबी महेश गायकवाड के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। गुस्साए गणपत गायकवाड ने पिछले सप्ताह हिल लाइन पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई अनिल जगताप की केबिन में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग की थी।
घटना में महेश गायकवाड और राहुल पाटील जख्मी हुए थे। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल दोनों की हालत में सुधार हो रहा है। पुलिस ने मामले में गणपत गायकवाड सहित हर्षल केने, संदीप सरवणकर और दिवेश उर्फ विकी गणोत्रा को गिरफ्तार किया है। सभी को 12 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखा गया है। पुलिस फरार वैभव और नागेश की सरगर्मी से तलाश कर रही है। वहीं, गणपत गायकवाड का आरोप है कि पुलिस ने उनके बेटे को बिना मतलब आरोपी बनाया है।
श्रीकांत शिंदे का फोटो बैनर पर नहीं लगाएगी बीजेपी
मलंगगढ़ भाजपा पदाधिकारियों ने पार्टी बैठक में आरोप लगाया है कि सांसद श्रीकांत शिंदे बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं। उनके द्वारा दी गई तकलीफ की जानकारी हम अपने वरिष्ठ नेताओं को देंगे। बैठक में कहा गया कि विकास कार्यों का श्रेय और हमारा फंड शिंदे गुट के नेताओं को जाता है। ऐसा कई माह से चल रहा है, लेकिन ये परेशानी अब बर्दाश्त से बाहर हो चुकी है। अब हम पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में बैनरों पर श्रीकांत शिंदे की फोटो का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इस मुलाकात की फोटो भी वायरल हो गई है। उल्हासनगर के हिल लाइन पुलिस स्टेशन में बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड ने कल्याण शिवसेना (शिंदे गुट) के शहर प्रमुख महेश गायकवाड पर गोली चला दी। ऐसे में देखा जा रहा है कि शिंदे गुट और बीजेपी के बीच दरार बढ़ती जा रही है।